स्नूकर मास्टर्स जीतने वाले चीनी युवा खिलाड़ी यान पिंगथाओ

2021-01-21 15:33:13

स्नूकर मास्टर्स जीतने वाले चीनी युवा खिलाड़ी यान पिंगथाओ_fororder_11

17 जनवरी को 20 वर्षीय चीनी खिलाड़ी यान पिंगथाओ ने मशहूर खिलाड़ी जोहन हिगिंस को हराकर वर्ष 2021 स्नूकर मास्टर्स का फाइनल मैच जीता , जो वर्ष 1995 में 19 वर्षीय रोनी ओ सुलिवान के बाद सबसे युवा मास्टर्स चैंपियन बने।

इस रोमांचक खिताबी मैच के बाद यान पिंगथाओ ने सीएमजी संवाददाता के साथ हुए विशेष साक्षात्कार में बताया,मैं इस जीत से अत्यंत खुश हूं। मुझे लगता है मैच के दौरान मेरा दिमाग बहुत शांत था ।वास्तव में मैच के मध्य में मैं और मेरे प्रतिद्वंदी ने बहुत अच्छा प्रदर्शन नहीं किया ।लेकिन मैंने हिम्मत नहीं छोड़ी और डटा रहा ।अंत में मैंने मैच जीत लिया ।बहुत खुश हूं ।

मास्टर्स चैंपियनशिप में यान पिंगथाओ ने पहले दौर में 6—5 से इंग्लैंड चैंपियनशिप के चैंपियन नेल रोबर्टसन को हराया ,दूसरे दौर में स्कॉटलैंड के मशहूर खिलाड़ी स्टेफन मागुरे को पराजित किया और सेमीफाइनल में डिफैंडिंग चैंपियन स्टुअर्ट बिनघम को नॉकआउट किया और अंत में 10 बार मास्टर्स चैंपियनशिप जीतने वाले हिगिंस को हरा दिया ।

वर्ष 2016 से अब तक चार साल के पेशेवर कैरियर की याद करते हुए यान पिंगथाओ ने बताया कि मास्टर्स चैंपियनशिप के फाइनल का अंतिम गेम अविस्मर्णीय होगा ।उन्होंने बताया ,मेरे लिए सबसे ज्यादा अहम आज खिताबी मैच का अंतिम गेम था । हर शॉट के लिए मुझ पर बड़ा दबाव था ,खासकर अंतिम बॉल के वक्त ।मैं नहीं चाहता था कि मौका मेरे हाथ से चले जाय ।इसलिए मैं बहुत दबाव में था।सौभाग्य है कि मैंने दबाव के बावजूद अच्छा मौका पकड़ लिया ।

इस चैंपियनशिप में प्राप्ति की चर्चा में यान पिंगथाओ ने बताया,इस चैंपियनशिप से मुझे बड़ा आत्मविश्वास और बहुत सकारात्मक ऊर्जा मिली है ।अवश्य दबाव भी आएगा ,क्योंकि दूसरे लोग मुझ पर अधिक ध्यान देंगे और मेरे प्रदर्शन तथा उपलब्धि पर अधिक आशा बांधेंगे ।

स्नूकर मास्टर्स जीतने वाले चीनी युवा खिलाड़ी यान पिंगथाओ_fororder_22

भविष्य की चर्चा में यान पिंगथाओ ने बताया ,विश्व चैंपिनयशिप हासिल करना हरेक खिलाड़ी का सपना होता है ।मैं यहां लगभग एक हफ्ते रूका ।मेरा अनुभव है कि चैंपियनशिप हासिल करने के लिए एक खिलाड़ी की चतुर्मुखी क्षमता की बड़ी मांग है ।हरेक पहलू के बारे में सोचना पड़ता है ।लगता है कि मुझे बहुत ही चीजें सीखनी है ।

वर्ष 2000 में यान पिंगथाओ का जन्म पूर्वी चीन के शान तुंग प्रांत के एक आम परिवार में हुआ ।वह सात वर्ष की आयु से स्नूकर खेलने लगे और 11 वर्ष में जिला चैंपियन बने ।उन्होंने 12 वर्ष में शान तुंग प्रांत की चैंपियनशिप जीती ।13 वर्ष में उनकी मां कैंसर से पीड़ित हुईं ,तब से उन्होंने मैच खेलकर पैसे कमाना शुरू किया ।

14 वर्ष में यान पिंगथाओ ने पेइचिंग में सीबीएसए विश्व स्नूकर कॉलेज में प्रवेश लेकर व्यवस्थित अभ्यास शुरू किया ।अभ्यास के दौरान यान पिंग थाओ हमेशा बहुत जल्दी अभ्यास मैदान में पहुंचते थे और सबसे मेहनती खिलाड़ी माने जाते थे ।निर्धारित अभ्यास समय के बाद यान पिंगथाओ रात के भोजन के बाद स्वेच्छा से अभ्यास करते थे ।उस साल उन्होंने पहली बार विश्व स्नूकर गैर पेशेवर चैंपियनशिप में भाग लेकर खिताब हासिल किया ।

अपने शानदार प्रदर्शन से यान पिंगथाओ ने ब्रिटिश दर्शकों में टाइगर का नाम कमाया ।आशा है कि वह अपना करिश्मा जारी रखेंगे ।

(वेइतुंग)

रेडियो प्रोग्राम