क्यों चीन अच्छी आर्थिक रिपोर्ट दे सकता?

2021-01-20 17:45:31

क्यों चीन अच्छी आर्थिक रिपोर्ट दे सकता?_fororder_yang-1

हाल में चीनी राष्ट्रीय सांख्यिकी ब्यूरो ने 2020 आर्थिक डेटा जारी किया। महामारी के प्रकोप में क्यों चीन एक अच्छी आर्थिक रिपोर्ट दे सकता?

चीनी राष्ट्रीय सांख्यिकी ब्यूरो के संबंधित डेटा से जाहिर है कि 2020 में चीन की जीडीपी 10,15,986 चीनी युआन तक जा पहुंची, जो पिछले साल की तुलना में 2.3 प्रतिशत का इजाफा हुआ। बीते 2 दशक में चीन की जीडीपी साल 2000 में 100 खरब चीनी युआन से बढ़कर 1000 खरब चीनी युआन तक जा पहुंची, जो इतिहास में एक नया रिकॉर्ड है। साथ ही, साल 2020 में चीन में जीडीपी की वृद्धि दर 2.3 प्रतिशत है, चीन विश्व में एकमात्र आर्थिक विकास होने वाली प्रमुख इकाई बन गया है।

साल 2020 में चीन के विदेशी व्यापार के आयात-निर्यात में भी बड़ा विकास हुआ। आंकड़े बताते हैं कि साल में कुल निर्यात रकम 321.557 खरब चीनी युआन हुई, जो 2019 की तुलना में 1.9 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। चीन के शहरों में 118.6 लाख नये रोजगार के मौके दिये गये हैं। 2020 में औसत चीनी नागरिकों की आय 32,189 चीनी युआन थी, जो कि 2019 से 4.7 प्रतिशत अधिक रही।

क्यों चीन इतनी अच्छी उपलब्धियां हासिल कर सकता है? पहला, चीन की केंद्र सरकार ने स्थिति के मुताबिक सही कदम उठाये हैं और महामारी रोकथाम और आर्थिक व सामाजिक विकास के काम को अच्छी तरह अंजाम दिया है। दूसरा, चीन की अनेक नीतियों का तेजी से कार्यान्वयन हुआ। देश के विभिन्न तबकों के लोगों ने एकजुट होकर मेहनत की और असाधारण कामयाबियां प्राप्त कीं। तीसरा, चीनी अर्थतंत्र का मजबूत लचीलापन और निहित शक्ति है। चीन में विश्व में सबसे परिपूर्ण औद्योगिक प्रणाली है। पिछले कई सालों के सप्लाई पक्ष के सुधार के बाद उद्योग की उच्च गुणवत्ता का विकास किया गया। चौथा, महामारी से अनेक नये आर्थिक मॉडल भी पैदा हुए हैं। ऑनलाइन बिक्री, शॉर्ट वीडियो, ऑनलाइन शिक्षा, इंटरनेट चिकित्सा आदि नये मॉडल का बड़ा विकास हुआ है, जिसने आर्थिक विकास में नयी जीवित शक्ति डाली है।

2021 के उन्मुख विश्व बैंक द्वारा जारी एक रिपोर्ट के मुताबिक चीन का आर्थिक विकास 7.9 प्रतिशत तक पहुंचेगा। कारण है कि चीन ने प्रबल महामारी-रोधी कदम उठाये हैं और चीनी अर्थतंत्र संकट से पुनरुद्धार किया जा रहा है।

लेकिन महामारी में परिवर्तन हो रहा है और चीन के बाहरी वातावरण में भी अनिश्चितताएं मौजूद हैं। चीनी आर्थिक बहाली का आधार अभी भी मजबूत नहीं है। चीन को वित्तीय नीति, मुद्रा नीति और तदनुरूप क्षेत्रों में आगे प्रयास करने की जरूरत है।

 (श्याओयांग)

रेडियो प्रोग्राम