2025 तक चीन में मध्यम स्तर से ऊपर निर्माण मजदूरों की संख्या 1 करोड़ से अधिक पहुंचेगी

2021-01-19 10:38:37

2025 तक चीन में मध्यम स्तर से ऊपर निर्माण मजदूरों की संख्या 1 करोड़ से अधिक पहुंचेगी_fororder_建筑工人

चीनी राष्ट्रीय निवास और निर्माण मंत्रालय आदि 12 विभागों ने 18 जनवरी को निर्देशक राय जारी कर कहा कि नए युग में निर्माण मजदूरों का प्रशिक्षण तेज करना चाहिए। लक्ष्य है कि वर्ष 2025 तक निर्माण मजदूरों के लिए व्यावसायिक कौशल प्रशिक्षण और मूल्यांकन व्यवस्था बुनियादी तौर पर स्थापित की जाए। मध्यम स्तर से ऊपर निर्माण मजदूरों की संख्या 1 करोड़ से अधिक तक पहुंचेगी।

राय के अनुसार वर्ष 2025 तक निर्माण व्यवसाय के अनुरूप रोजगार की विधि बुनियादी तौर पर स्थापित होगी और वर्ष 2035 तक निर्माण मजदूरों के लिए व्यावसायिक कौशल प्रशिक्षण और मूल्यांकन व्यवस्था बेहतर बनायी जाएगी।

निवास और निर्माण मंत्रालय के संबंधित जिम्मेदार व्यक्ति ने कहा कि नए युग में निर्माण मजदूरों का प्रशिक्षण चीन में निर्माण व्यवसाय के श्रम आधारित उद्योग धंधों से तकनीक आधारित उद्योग धंधों में बदलने का कुंजीभूत कड़ी है। इसके साथ उच्च स्तरीय निर्माण मजदूरों का प्रशिक्षण चीन को निर्माण के बड़े देश से मजबूत देश बनाने के लिए भी लाभदायक है।

(ललिता)

रेडियो प्रोग्राम