बहुत जल्द ही अमेरिका से आगे निकल जाएगा चीन

2021-01-19 20:02:37

बहुत जल्द ही अमेरिका से आगे निकल जाएगा चीन_fororder_Akhil 0119

कोविड-19 महामारी से न सिर्फ चीन और भारत, बल्कि पूरी दुनिया की अर्थव्यवस्था प्रभावित हुई है, लेकिन अब कुछ देशों में सुधार के संकेत मिले हैं। चीन की आर्थिक स्थिति भी बेहतर हुई है। इतना ही नहीं, इस कोरोना काल में चीनी अर्थतंत्र ने कई उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल की हैं।

पिछले साल चीन की अर्थव्यवस्था में लगभग 2 प्रतिशत की वृद्धि हुई, और देश की जीडीपी 1 हजार खरब तक पहुंच गई। अर्थव्यवस्था की कमर तोड़ने वाली इस महामारी के बीच चीन विश्व में एकमात्र आर्थिक विकास करने वाला प्रमुख आर्थिक इकाई बन गया।

ऐसा बिल्कुल नहीं है कि इस समय सबकुछ ठीक हो चुका है। महामारी की स्थिति अभी भी गंभीर है और बाहरी वातावरण में अनेक अनिश्चितता मौजूद है। साल 1990 के बाद से चीन के लिए विकास के मामले में साल 2020 सबसे खराब साल रहा। इसके बावजूद चीन ने सबसे पहले महामारी पर काबू पाया, सबसे पहले उत्पादन पुनःशुरू किया और सबसे पहले आर्थिक विकास प्राप्त किया।

बेशक, पिछले साल की पहली तिमाही में चीन में आर्थिक गतिविधियों में लगभग 7 प्रतिशत की कमी आई। लेकिन सरकार द्वारा अपनी अधिकांश अर्थव्यवस्था को तेजी से बंद करने के बाद दूसरों की तुलना में सबसे पहले देश के कारोबार को फिर से खोलने की अनुमति दी गई, जो किसी ‘करिश्मा’ से कम नहीं था।

हालांकि, चीन क्षेत्र के लिए प्रमुख आईएनजी अर्थशास्त्री आइरिस पैंग का कहना है कि देश में अपेक्षाकृत सकारात्मक वृद्धि के बावजूद, यह निष्कर्ष निकालना जल्दबाजी होगी कि यह पूर्ण रिकवरी है, क्योंकि बाहरी मांग अभी तक पूरी तरह से ठीक नहीं हुई है, जो कि एक बहुत बड़ी बाधा है।

चीनी-निर्मित निर्यात के लिए मास्क जैसी चिकित्सा आपूर्ति की मांग वरदान रही है, लेकिन अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प द्वारा लगाए गए भारी शुल्क ने निर्यातकों को नकारात्मक रूप से प्रभावित किया है।

वहीं, अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में जीत हासिल करने वाले जो बाइडेन ने संकेत दिया है कि वह पद ग्रहण करने के बाद ट्रम्प के शुल्क को यथावत रखेंगे। राष्ट्रपति चुनाव जीतने के बाद अपने पहले साक्षात्कार में, जो बाइडेन ने कहा कि ट्रम्प का चीन के प्रति दृष्टिकोण "पीछे की ओर" रहा है। हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि उनके प्रशासन के दौरान देश "अंतरराष्ट्रीय मानदंडों" के अनुसार चलेगा।

खैर, कोरोना वायरस महामारी से स्थिति में बड़ा बदलाव आया है। चीन तेजी से इस संकट से बाहर निकलने में कामयाब रहा है, जबकि अमेरिकी अर्थव्यवस्था अब भी संघर्ष कर रही है। चीन के 'महामारी कुशल प्रबंधन', सख्त शुरुआती लॉकडाउन का मतलब है कि चीन के आर्थिक प्रदर्शन में सुधार हुआ है। वहीं, अमेरिका की अर्थव्यवस्था के लंबे समय तक इससे प्रभावित रहने की आशंका है। साल 2020 में अमेरिकी अर्थव्यवस्था के लगभग 4.3 प्रतिशत तक सिकुड़ने की उम्मीद है।

वैश्विक अर्थव्यवस्था पर महामारी के प्रभाव ने चीन को आर्थिक उत्पादन के मामले में अमेरिका के करीब ला दिया है। सेंटर फॉर इकोनॉमिक्स एंड बिजनस रिसर्च (सीईबीआर) की वार्षिक रिपोर्ट की मानें तो चीन अनुमान से पांच साल पहले ही अमेरिका से आगे निकल जाएगा। 

रेडियो प्रोग्राम