एक भारतीय किसान को मिला 14.98 कैरेट हीरा

2021-01-27 14:47:31

ब्रिटिश पियानोवादक के कंसर्ट के दर्शक बने सौ बंदर

भारत के प्रमुख अंग्रेजी अखबार “हिन्दूस्तान टाइम” की रिपोर्ट के मुताबिक, भारत के मध्य प्रदेश के एक किसान ने नवम्बर माह में 200 रुपये में एक खेत किराए पर ली और इस खेत में 14.98 कैरेट हीरा मिला। हाल में, यह हीरा 60.6 लाख रुपये में नीलाम हुआ। इस 45 वर्षीय किसान ने कहा कि इससे उनका जीवन पूरी तरह से बदल गया है। 

रिपोर्ट के मुताबिक हीरे की खोज तब हुई जब उस किसान ने कंकड़ मिट्टी को खोदा था। उस समय उसने इस पत्थर को अलग किया। जब पत्थर पर से धूल हटायी तो पता चला कि यह पत्थर रोशनी में चमकता है। फिर उसने पत्थर की पहचान करने के लिए एक जांच संस्था में लेकर आया। उसने बताया गया कि यह एक हीरा है।

स्थानीय समयानुसार 5 दिसम्बर को यह हीरा 60.6 लाख रुपये में नीलाम किया गया। उस किसान ने कहा कि वह अनपढ़ है और इन पैसे से कुछ बड़ा सामान नहीं खरीदेगा। उन पैसों को बैंक में रखेगा, ताकि अपने चारों बच्चों को अच्छी शिक्षा मिल सके।

गौरतलब है कि यह पहली बार नहीं है कि किसी को खेत में हीरा मिला हो। कुछ समय पहले और तीन लोगों को भी खेत में हीरा मिला था।

रेडियो प्रोग्राम