ब्रिटिश पियानोवादक के कंसर्ट के दर्शक बने सौ बंदर

2021-01-20 14:44:30

ब्रिटिश पियानोवादक के कंसर्ट के दर्शक बने सौ बंदर_fororder_钢琴家猴子

 

हाल में एक ब्रिटिश पियानोवादक पॉल बार्टन ने थाईलैंड के ऐतिहासिक धरोहर लोप बुरी पर एक खास कंसर्ट का आयोजन किया, जिसने लोगों का खासा ध्यान खींचा, क्योंकि कंसर्ट के दर्शक कई सौ बंदर थे। पॉल बार्टन ने कहा कि इस खास कंसर्ट का मकसद इन भूखे बंदरों पर लोगों का ध्यान खींचना है।

रिपोर्ट के मुताबिक ब्रिटिश रॉयल एकेडमी ऑफ म्यूजिक से स्नातक होने के बाद बार्टन ने पेशेवर संगीतकार का जीवन शुरू किया। उन्होंने विभिन्न बड़े शहरों में संगीत कार्यक्रम का आयोजन किया। हालांकि, उन्हें नाम और शोहरत काफी मिली है, फिर भी उन्हें कोई खुशी नहीं थी। इसके चलते पॉल बार्टन ने सबकुछ त्याग कर थाईलैंड जाकर रहने का निर्णय लिया। वहां उन्हें अपनी पत्नी भी मिली, साथ ही खुद की सच्ची रुचि के बारे में भी पता चला। यानी वे संगीत से मित्र बनाते हैं, संगीत से परोपकार गतिविधियां करते हैं, ताकि प्रकृति और जानवरों के संरक्षण के प्रति लोगों में जागरूकता लायी जा सके। 

ब्रिटिश पियानोवादक के कंसर्ट के दर्शक बने सौ बंदर_fororder_钢琴家猴子2

हाल में थाईलैंड के लोप बुरी पर बंदरों के लिए एक खास कंसर्ट का आयोजन किया। उनका कहना है कि इस कंसर्ट से भूखे बंदरों के प्रति लोगों का ध्यान खींचना है। वे अकसर सुदूर गांव या जंगल जाकर वहां प्रदर्शन करते हैं, जबकि दर्शक केवल हाथी या बंदर हैं।

रिपोर्ट के मुताबिक पॉल बार्टन इसलिए इस तरह के कंसर्ट का आयोजन करते हैं कि उम्मीद है कि लोग इन जंगली जानवरों का ख्याल रखेंगे, चूंकि वे भी मानव जाति की तरह रहने के संकट का सामना कर रहे हैं।

रेडियो प्रोग्राम