चीन से 4 करोड़ डॉलर के कोरोना वायरस टीके खरीदेगा थाईलैंड

2021-01-13 18:45:28

चीन से 4 करोड़ डॉलर के कोरोना वायरस टीके खरीदेगा थाईलैंड_fororder_泰国

थाईलैंड सरकार ने चीन से कोरोना वायरस वैक्सीन खरीदने के लिए 4 करोड़ 31 लाख 60 हजार डॉलर खर्च करने का निर्णय लिया है। इसके साथ ही देश के कम से कम आधे नागरिकों को टीके लगाने के लिए 7 करोड़ खुराकें खरीदने की दीर्घकालिक योजना बनायी गयी है।

थाई मीडिया ने थाईलैंड के प्रधानमंत्री भवन के उप प्रवक्ता के हवाले से कहा कि थाई कैबिनेट ने चीन से कोरोना वायरस टीकों की 20 लाख खुराकें ऑर्डर देने के लिए 4 करोड़ 31 लाख 60 हजार डॉलर का वित्तीय व्यय करने को मंजूरी दी है। चीन से तैयार किये गये इन टीकों को सबसे पहले थाईलैंड के चिकित्सा कर्मियों और लंबे समय से बीमार पीड़ित बुजुर्गों को लगाया जाएगा।

उधर, थाई सरकार कम से कम 50 प्रतिशत थाई नागरिकों को टीके लगाने के लिए 7 करोड़ खुराकें खरीदने का लक्ष्य निर्धारित करेगी। स्वास्थ्य मंत्रालय   अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए टीका खरीद के चैनलों की तलाश कर रहा है।

(मीनू)

रेडियो प्रोग्राम