तिब्बती लोग उठा रहे हैं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आनंद

2021-01-13 16:46:56

तिब्बती लोग उठा रहे हैं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आनंद_fororder_1

तिब्बत स्वायत्त प्रदेश के संस्कृति विभाग द्वारा जारी नवीनतम आंकड़ों के मुताबिक, साल 2020 में तिब्बत ने ग्रामीण क्षेत्रों में सांस्कृतिक प्रदर्शन करने के लिए 5,492 टीमों का गठन किया। इससे जाहिर होता है कि पूरे स्वायत्त प्रदेश के सभी गांवों में लोग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आनंद उठा सकते हैं। सांस्कृतिक प्रदर्शन टीमों में सदस्यों की संख्या करीब 1 लाख है, साल भर में उन्होंने 20 हज़ार बार आम लोगों की सेवा में सांस्कृतिक प्रदर्शन पूरे किये, जो साल 2015 की तुलना में करीब दस हज़ार ज्यादा है। इस कदम से आम लोगों का सांस्कृतिक जीवन रंगारंग हो गया है।

तिब्बती लोग उठा रहे हैं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आनंद_fororder_2

संबंधित टीम के निर्माण के लिए तिब्बत स्वायत्त प्रदेश ने 2020 से ही हर एक गांव में  सांस्कृतिक प्रदर्शन दल को 50 हज़ार युआन की सब्सिडी देना शुरु किया, जिसका उपयोग अभिनयकर्मियों के लिए खर्च हुए समय का भत्ता, अभिनय वस्त्र, प्रदर्शन सामग्री, और कार्यक्रमों की रचना आदि क्षेत्रों में किया जाता है। 

तिब्बती लोग उठा रहे हैं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आनंद_fororder_3

बता दें कि तिब्बत ने“सुन्दर तिब्बत और प्यारा जन्मस्थान”शीर्षक उत्कृष्ट सांस्कृतिक उत्पादों को ग्रामीण क्षेत्रों में पहुंचाने वाली परियोजना लागू की, इस दौरान लोग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से सरकारी उदार नीति, कानून, विज्ञान तकनीकी, शिक्षा, स्वास्थ्य व पर्यावरण संरक्षण आदि जानकारी हासिल कर सकते हैं।

(श्याओ थांग)

रेडियो प्रोग्राम