“इंडो-पैसिफिक रणनीति”वास्तव में“आधिपत्य बनाए रखने”वाला दस्तावेज है- चीन

2021-01-13 20:45:08

अमेरिका सरकार ने अग्रिम में 30 साल में एक“इंडो-पैसिफिक रणनीति”दस्तावेज़ को रहस्योद्घाटन किया, जिसमें थाईवान की रक्षा करने, भारत के उत्थान को सहायता देने आदि से चीन को बाधित करना और अमेरिका के क्षेत्रीय नेतृत्वकारी स्थान को बनाए रखना शामिल है।

चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता चाओ लीच्येन ने 13 जनवरी को पेइचिंग में आयोजित नियमित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि यह दस्तावेज वास्तव में“आधिपत्य बनाए रखने”वाला दस्तावेज है, जिसे इतिहास के कचरे के ढेर में फेंक देना चाहिए।

उन्होंने कहा कि एशिया-प्रशांत क्षेत्र वह क्षेत्र है,जहां चीन और अमेरिका के हित सबसे अधिक परस्पर जुड़े हुए हैं। अमेरिका को शीत युद्ध की शून्य जीत वाली विचारधारा को छोड़कर चीन के मूल हितों और प्रमुख चिंताओं का ठोस रूप से सम्मान करना चाहिए। चीन के साथ संपर्क और संवाद को मजबूत करते हुए मतभेदों का अच्छी तरह नियंत्रण और प्रबंध करना चाहिए। एशिया-प्रशांत क्षेत्र को चीन व अमेरिका के बीच आपसी लाभ वाले सहयोग का बड़ा मंच बनाना चाहिए, न कि बड़े देशों के बीच शून्य जीत वाला स्पर्धा स्थल बनाना।

(श्याओ थांग)

रेडियो प्रोग्राम