चीन में अनाज भंडार की स्थिति विश्व समुन्नत स्तर तक जा पहुंची

2021-01-13 10:40:47

चीन में धान भंडार की स्थिति विश्व समुन्नत स्तर तक जा पहुंची_fororder_yang-2

 

12 जनवरी को चीन में अनाज और सामग्री भंडार कार्य का एक वर्चुअल सम्मेलन का आयोजन हुआ। चीनी राष्ट्रीय अनाज और सामग्री भंडार ब्यूरो के संबंधित प्रभारी ने सम्मेलन में जानकारी देते हुए कहा कि चीन में अनाज भंडार और उसकी तकनीक विश्व समुन्नत स्तर तक जा पहुंची है।

चीनी राष्ट्रीय अनाज और सामग्री भंडार ब्यूरो के मुताबिक 13वीं पंचवर्षीय योजना के दौरान चीन में राष्ट्रीय अनाज सुरक्षा नीति लागू किये जाने से अनाज का भंडार और आपूर्ति पर्याप्त है, बाजार स्थिर है और अनाज की सुरक्षा परिस्थिति बेहतर है, जिसने चीन के स्वस्थ आर्थिक विकास के लिए मजबूत आधार तैयार किया है।

चीन में केंद्रीय अनाज का भंडार पर्याप्त है। देश के 36 बड़े व मध्यम शहरों में कुछ मात्रा वाले अनाज व तेल के भंडारगृह स्थापित किये गये हैं। महामारी के दौरान चीनी राष्ट्रीय अनाज और सामग्री भंडार ब्यूरो ने अनाज की आपात आपूर्ति कार्य को अच्छी तरह अंजाम देकर जन-जीवन सुनिश्चित किया।

चीन में धान भंडार की स्थिति विश्व समुन्नत स्तर तक जा पहुंची_fororder_yang-22

इतना ही नहीं, चीन सरकार अनाज की आपात गारंटी प्रणाली के निर्माण को बड़ा महत्व देती है। अभी तक चीन ने कुल 44601 आपात अनाज आपूर्ति केंद्रों, 5388 आपात प्रोसेसिंग उद्यमों, 3170 आपात वितरण केंद्रों और 3454 आपात भंडार उद्यमों की स्थापना की है। अब चीन में प्रारंभिक तौर पर चीनी विशेषता वाली अनाज आपात गारंटी प्रणाली की स्थापना हो चुकी है।

(श्याओयांग)

रेडियो प्रोग्राम