चीनी कृषि विज्ञान अकादमी ने खाद्य फसलों की प्रमुख नयी किस्मों के विकास में नई प्रगति हासिल की

2021-01-13 14:41:19

चीनी कृषि विज्ञान अकादमी ने खाद्य फसलों की प्रमुख नयी किस्मों के विकास में नई प्रगति हासिल की_fororder_bi-1

चीनी कृषि विज्ञान अकादमी ने 12 जनवरी को विज्ञान व तकनीक के सृजन से अनाज के उच्च गुणवत्ता वाले विकास का नेतृत्व करें नामक न्यूज़ ब्रीफिंग आयोजित की। संबंधित विशेषज्ञों ने इसमें परिचय दिया कि 13वीं पंचवर्षीय योजना के दौरान चीनी कृषि विज्ञान अकादमी ने विश्व में अग्रणी तकनीक और उपजों की मांग के आधार पर निरंतर रूप से आधारभूत सिद्धांतों में नवाचार, कुंजीभूत तकनीक के विकास, और प्रमुख नयी किस्मों के अध्ययन में सिलसिलेवार नयी प्रगतियां हासिल की हैं।

चीनी कृषि विज्ञान अकादमी के उप महानिदेशक, चीनी इंजीनियरिंग अकादमी के अकदमीशियन वान च्येनमिन ने परिचय देते हुए कहा कि 13वीं पंचवर्षीय योजना के दौरान चीनी कृषि विज्ञान अकादमी द्वारा विकसित खाद्य फसलों की प्रमुख नयी किस्में बारी-बारी से सामने आयी हैं। कृषि विज्ञान व तकनीक के विकास के साथ चीन में बेहतर फसल किस्मों की कवरेज दर 96 प्रतिशत से अधिक तक जा पहुंची है। स्वतंत्र प्रजनन किस्मों का क्षेत्रफल 95 प्रतिशत से अधिक है। धान और गेहूं ने संपूर्ण रूप से आत्मनिर्भरता हासिल की है और फसल की वृद्धि में बेहतर किस्मों की योगदान दर 45 प्रतिशत से अधिक हो गयी है।

वान च्येनमिन ने कहा कि 14वीं पंचवर्षीय योजना के दौरान चीनी कृषि विज्ञान अकादमी खाद्य फसलों की प्रमुख नयी किस्मों के विकास को मजबूत करेगा।

चंद्रिमा

रेडियो प्रोग्राम