ऑस्ट्रेलिया की कार्रवाई ने चीन-ऑस्ट्रेलिया सहयोग को बर्बाद किया:चीनी विदेश मंत्रालय

2021-01-13 14:56:11

ऑस्ट्रेलिया की कार्रवाई ने चीन-ऑस्ट्रेलिया सहयोग को बर्बाद किया:चीनी विदेश मंत्रालय_fororder_bi-3

हाल ही में ऑस्ट्रेलिया ने राष्ट्रीय सुरक्षा की आड़ में चीनी उद्यमों के सामान्य अधिग्रहण प्रस्ताव से इन्कार कर दिया है। इस पर चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता चाओ लीच्येन ने 12 जनवरी को आयोजित नियमित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि ऑस्ट्रेलिया की इस कार्रवाई ने चीन-ऑस्ट्रेलिया के बीच वास्तविक सहयोग के विकास के अच्छे रुझान को बर्बाद कर दिया है। साथ ही, ऑस्ट्रेलिया ने अपनी छवि और प्रतिष्ठा को भी बर्बाद किया है।

चाओ लीच्येन ने कहा कि ऑस्ट्रेलियाई सरकार ने व्यापार व पूंजी-निवेश मामले का राजनीतिकरण किया है। इस कार्रवाई ने बाजार अर्थव्यवस्था के नीति-नियमों और चीन व ऑस्ट्रेलिया के बीच मुक्त व्यापार समझौते की भावना की अवहेलना की, जो चीनी उद्यमों के प्रति भेदभावपूर्ण व्यवहार है।

चाओ लीच्येन के अनुसार चीन व ऑस्ट्रेलिया के बीच अर्थव्यवस्था, व्यापार व पूंजी-निवेश के सहयोग का सार आपसी लाभ और समान जीत है। चीन सरकार हमेशा से चीनी उद्यमों से अंतर्राष्ट्रीय नीति नियमों और स्थानीय कानून का पालन करने के आधार पर विदेशी सहयोग करने का आग्रह करती है। सामान्य व्यापारिक सहयोग को राजनीतिकरण बनाने की कोई कार्रवाई गलत है। आशा है कि ऑस्ट्रेलिया खुलेपन और निष्पक्ष प्रतिस्पर्धा पर कायम रह सकेगा, और चीन समेत विभिन्न देशों के उद्यमों को खुला, न्यायपूर्ण और गैर-भेदभावपूर्ण कारोबार माहौल प्रदान कर सकेगा।

चंद्रिमा

रेडियो प्रोग्राम