चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने 2 अप्रैल की सुबह राजधानी में स्वैच्छिक वृक्षारोपण गतिविधि में भाग लेते समय कहा कि हर साल इसी समय हम स्वैच्छिक वृक्षारोपण गतिविधि में भाग लेते हैं। इस का उद्देश्य है लोगों में वृक्षारोपण से देश को हरित बनाने की जिम्मेदारी और कर्तव्य प्राप्त करना। ताकि मानव व प्रकृति के सामंजस्यपूर्ण सुन्दर परिवार का निर्माण किया जा सके।
गौरतलब है कि 2 अप्रैल की सुबह साढ़े 10 बजे चीनी कम्युनिस्ट पार्टी व देश के नेता शी चिनफिंग, ली खछ्यांग, ली चैनशू, वांग यांग, वांग हूनिंग, चाओ लोची, हान चेन, वांग छीशान आदि ने पेइचिंग के छाओयांग जिले के वन यूहो क्षेत्र में जनता के साथ स्वैच्छिक वृक्षारोपण गतिविधि में भाग लिया।
शी चिनफिंग ने निरंतर रूप से छै पोधों का रोपण किया। इस के दौरान उन्होंने आसपास के बच्चों से पढ़ाई, जीवन, श्रम व कसरत से जुड़ी स्थिति के बारे में पूछा, और बच्चों को बचपन से श्रम करने को प्यार करने को कहा। क्योंकि मेहनत मानव का एक मूल गुण है।
चंद्रिमा