• होम
  • न्यूज़
  • फ़ीचर
  • रेडियोो
  • फोटो
  • वीडियो
  • चीनी कहानी
  • स्वर्णिम चीन के रंग
  • पश्चिम की तीर्थ यात्रा
  • चीनी ज्ञान कोष
  • चीनी भाषा सीखें
पेइचिंग-हार्बिन हाई-स्पीड रेल का प्रयोग संपूर्ण रूप से किया गया
2021-01-22 18:23:35

पेइचिंग से हार्बिन तक हाई-स्पीड रेल के पेइचिंग से छंगडे तक हिस्से का प्रयोग 22 जनवरी को औपचारिक रूप से शुरु हुआ, जिससे पेइचिंग-हार्बिन हाई-स्पीड रेल का प्रयोग संपूर्ण रूप से किया गया है। अब पेइचिंग से शेनयांग व हार्बिन तक जाने के लिये क्रमशः केवल 2 घंटे 44 मिनट और 4 घंटे 52 मिनट लगते हैं।

इस रेल की शुरूआत पेइचिंग शहर के छाओयांग जिले से है, और अंतिम स्टेशन हेलुंगच्यांग प्रांत का हार्बिन शहर है। जिसकी कुल लंबाई 1198 किलोमीटर है, और हर घंटे की गति 350 किलोमीटर तक पहुंच गई। उनमें शेनयांग से हार्बिन तक हिस्से का प्रयोग वर्ष 2012 के 1 दिसंबर को शुरू हुआ है। शेनयांग से छंगडे तक हिस्से का प्रयोग वर्ष 2018 के 29 दिसंबर को शुरू हुआ। इस बार पेइचिंग से छंगडे तक हिस्से का प्रयोग भी शुरू किया गया, इस भाग की कुल लंबाई 192 किलोमीटर है, और कुल सात स्टेशनों की स्थापना की गयी।

पेइचिंग-हार्बिन हाई-स्पीड रेल चीन के हाई-स्पीड रेल नेटवर्क में एक महत्वपूर्ण भाग है। इस का संपूर्ण रूप से प्रयोग करने से चीन के उत्तर-पूर्व क्षेत्रों में आने-जाने वाले हाई-स्पीड रेल का एक नया चैनल तैयार है। उत्तर-पूर्व चीन और उत्तर चीन में रहने वाली जनता को यात्रा करने में सुविधा देने के साथ रेल से माल-परिवहन की क्षमता भी उन्नत की गयी। क्षेत्रीय आर्थिक व सामाजिक विकास को मजबूत करने, पेइचिंग-थ्येनचिंग-हपेई के समन्वय विकास को बढ़ावा देने और उत्तर-पूर्व चीन के पुनरुत्थान रणनीति को लागू करने के लिये उस का बड़ा महत्व है।

चंद्रिमा

Links
  • Xinhua
  • China Daily
  • China.org.cn
  • Tibet.cn
  • Chinese Embassy

© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.

16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040