पेइचिंग-श्योंगआन इंटरसिटी रेलवे का संचालन शुरू

2020-12-28 15:09:27

पेइचिंग-श्योंगआन इंटरसिटी रेलवे का संचालन शुरू_fororder_高铁

नव निर्मित श्योंगआन रेलवे स्टेशन पर पेइचिंग से श्योंगआन जाने वाली हाई-स्पीड रेल सेवा 27 दिसंबर की सुबह शुरू हो गई।

चीन की राजधानी पेइचिंग और श्योंगआन नव क्षेत्र को जोड़ने वाली इंटरसिटी रेल का संचालन औपचारिक रूप से आरंभ हो गया है। इससे पेइचिंग पश्चिम रेलवे स्टेशन से श्योंगआन नव क्षेत्र पहुंचने में मात्र 50 मिनट का समय लगेगा और पेइचिंग ताशिंग हवाई अड्डे से श्योगआन नव क्षेत्र पहुंचने में बस 19 मिनट लगेंगे।

पेइचिंग-श्योंगआन इंटरसिटी रेलवे लाइन की कुल लंबाई 91 किलोमीटर है। इसको बनने में करीब तीन साल का वक्त लगा था। इसके संचालन से आसपास के क्षेत्रों के आर्थिक विकास में तेजी आएगी। भविष्य में श्योंगआन रेलवे नेटवर्क का महत्वपूर्ण जंकशन बनेगा।

(ललिता)

रेडियो प्रोग्राम