कुशल मजदूरों का वेतन बढ़ाएगा चीन

2020-12-19 16:29:43

अब चीन में कुशल मजदूरों की संख्या 20 करोड़ से अधिक है, उच्च स्तरीय कुशल मजदूरों की संख्या 5 करोड़ से अधिक हो चुकी है। चीनी राष्ट्रीय मानव संसाधन और सामाजिक गारंटी मंत्रालय के पेशेवर क्षमता विभाग के प्रमुख चांग लिशिन ने 18 दिसंबर को कहा कि आने वाले समय में कारीगरों का वेतन बढ़ाने की नीति के अनुसार प्रोत्साहन किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि रोजगार और आर्थिक विकास की मांग की दृष्टि से देखा जाये, चीन में कुशल मजदूरों की संख्या फिर भी कम है। कार्यरत जनसंख्या में कारीगरों का अनुपात सिर्फ 26 प्रतिशत है, जिसमें विकसित देशों की तुलना में बड़ा अंतर मौजूद है।

चांग लिशिन ने कहा कि भविष्य में उद्यम और बाजार की भूमिका निभाते हुए कुशल मजदूरों का वेतन बढ़ाने के लिए उद्यमों को प्रोत्साहित किया जाएगा।

(ललिता)

रेडियो प्रोग्राम