चीन नये प्रौद्योगिकी उपाय से एपीपी में व्यक्तिगत सूचना की सुरक्षा को बना रहा है मजबूत

2020-12-14 16:36:34

मोबाइल फोन पर विभिन्न एप्प हमारे जीवन को बड़ी सुविधाएं तो प्रदान करते हैं, लेकिन इस बीच कुछ एप्स द्वारा गैरकानूनी रूप से व्यक्तिगत सूचनाएं एकत्र करने और बार-बार उपभोक्ताओं को परेशान करने जैसे सवाल भी गंभीर हो रहे हैं ।चीनी उद्योग और सूचनाकरण मंत्रालय के जिम्मेदार अधिकारी ने हाल ही में एप्प में निजी सूचना सुरक्षा पर एक कार्य बैठक में बताया कि चीन नयी तकनीक का प्रयोग कर राष्ट्रीय एप्प तकनीक जांच मंच के जरिये मैन्यूल टेस्ट का तरीका बदलकर व्यक्तिगत सूचना की सुरक्षा को मजबूत बना रहा है ।अगले साल राष्ट्रीय एप्प जांच मंच के पास एक साल में 18 लाख एप्प की जांच करने की क्षमता होगी ।

चीन नये प्रौद्योगिकी उपाय से एपीपी में व्यक्तिगत सूचना की सुरक्षा को बना रहा है मजबूत

इस जुलाई से एप्प द्वारा उपभोक्ताओं के हितों का उल्लंघन करने के सवाल के प्रति उद्योग और सूचनाकरण मंत्रालय ने एक विशेष अभियान चलाया ।इस संदर्भ में मंत्रालय के दूर संचार प्रबंधन विभाग के उपनिदेशक लू छुनछुंग ने बताया ,अब घरेलू उपभोक्ताओं के बीच ज्यादा प्रयुक्त होने वाले 4 लाख 40 एप्प की तकनीकी जांच पूरी हो चुकी है ।नियमों का उल्लंघन करने वाले 1336 एप्स को ठीक करने का आदेश जारी किया गया है और ठीक करने के बाद मानदंड से मेल न खाने वाले 377 एप्स को सार्वजनिक किया गया और ठीक करने से इंकार करने वाले एपीपी पर प्रतिबंध लगाया गया है।

परिचय के अनुसार अब चीन में एप्प की व्यक्तिगत सूचना की सुरक्षा में दो बड़ी चुनौतियां मौजूद हैं ।एक तरफ ,चीनी साइबर उद्योग में आम तौर पर फ्रंट एंड फ्री और बैक एंड मुनाफा कमाने का मॉडल अपनाया जाता है ।मुनाफा कमाने का तरीका आनलाइन विज्ञापन से बिग डेटा आधारित लक्षित प्रमोशन और मार्केटिंग की ओर बदल रहा है ।उद्यमों के लिए नियम का उल्लंघन करने की लागत कम है और उन की व्यक्तिगत सूचना की सुरक्षा करने की क्षमता अलग-अलग है ।मुनाफा का अनुसरण करने के लिए वे अकसर ग्राहकों के हितों का उल्लंघन करते हैं ।इस के साथ ग्रीन या ब्लैक व्यवसाय गैर कानूनी तरीके से व्यक्तिगत सूचना एकत्र करते हैं या व्यक्तिगत सूचना की खरीद या बिक्री करते हैं ।दूसरी तरफ ,चीन में उपलब्ध एप्प की कुल संख्या 35 लाख से अधिक हो गयी है । एप्प के संस्करण का उन्नयन निरंतर होता रहता है ।लू छुनछोंग ने बताया ,टॉप एप्प का अपडेट लगातार उन्नत होता रहता है ।लगभग हर दो हफ्ते में एक बार अपडेट होता है ।मध्यम और छोटे एप्प की संख्या बहुत है । एप्स की संख्या निरंतर बढ़ रही है और एप्लिकेशन सिनारियोज़ प्रुचर हैं ।इसके लिए तकनीकी जांच की क्षमता बढ़ाने की जरूरत है ।

चीन नये प्रौद्योगिकी उपाय से एपीपी में व्यक्तिगत सूचना की सुरक्षा को बना रहा है मजबूत

निजी सूचना की सुरक्षा की मजबूती के लिए पहले मानदंड बनाने होंगे ।उद्योग और सूचनाकरण मंत्रालय ने एप्प ग्राहक के हितों की सुरक्षा जांच में नियमावली बनायी ।न्यूनतम जरूरी सूचनाएं एकत्र करने के सिद्धांत क प्रति मंत्रालय ने खासकर सिलसिलेवार मानदंड बनाये ,जो पता सूची  रिकार्डिंग ,फेस पहचान ,लोकेशन जैसे संवेदनशील विषयों से संबंधित हैं ।उद्योग और सूचनाकरण मंत्रालय के उप मंत्री ल्यू ल्ये होंग ने बताया ,मानदंड बनाने से प्रबंधन कार्य के लिए आधार तैयार किया गया है और उद्यमों के कानूनी संचालन के लिए स्पष्ट मांग की गयी है ।अगले चरण में अभ्यास के दौरान इन नियमावलियों को सुधारा जाएगा और कदम ब कदम उनको राष्ट्रीय मानदंड के रूप में उन्नत किया जाएगा और अंतरराष्ट्रीय मानदंड की ओर बढ़ाने की कोशिश की जाएगी ।

उधर उद्योग और सूचनाकरण मंत्रालय एआई और बिग डेटा तकनीकों का सक्रिय प्रयोग करने से राष्ट्रीय एपीपी तकनीकी जांच मंच सुधारने की कोशिश कर रहा है ।चीनी सूचना और दूर संचार अध्ययन संस्थान के निदेशक ल्यू तो ने कहा ,अनुमान है कि इस साल के अंत तक स्वचालित जांच अनुपात 30 प्रतिशत बढ़ जाएगा।एक साल में स्वचालित जांच की क्षमता 10 लाख के स्तर तक जा पहुंचेगी ।इस तरह पहले मैन्यू जांच के तरीके में बड़ा बदलाव नजर आएगा ।

बताया गया है कि राष्ट्रीय एप्प जांच मंच इस जुलाई में परीक्षात्मक रूप से ऑनलाइन हुआ और अगले वर्ष 18 लाख एप्स की जांच करने की क्षमता होगी ।

(वेइतुंग)

रेडियो प्रोग्राम