बुद्धिमान प्रौद्योगिकी के उपयोग में बुजुर्गों को सुविधा मिलेगी

2020-12-01 16:21:12

बुद्धिमान प्रौद्योगिकी के उपयोग में बुजुर्गों को सुविधा मिलेगी

तेजी से विकसित हो रहे सूचना प्रौद्योगिकी से लोगों को सुविधा मिली, लेकिन बुजुर्ग लोग बुद्धिमान प्रौद्योगिकी के प्रयोग में तरह-तरह की कठिनाइयों का सामना कर रहे हैं। इसका समाधान करने के लिए चीनी राज्य परिषद ने 24 नवंबर को दस्तावेज जारी कर संबंधित नियम बनाये।

नियमों में कहा गया है कि रेलवे और राजमार्ग जैसे सार्वजनिक परिवहन विभागों को नकद या आईडी कार्ड जैसे तरीका संरक्षित करना चाहिए। चिकित्सा संगठनों में बुजुर्गों को सुविधा भी देनी चाहिए। इसके अलावा, दुकान, रेस्त्रां, मार्केट, पार्क आदि स्थानों में और पानी, बिजली, गैस की फीस जमा करने के लिए नकद और बैंक कार्ड का समर्थन करना चाहिए।

बताया जाता है कि वर्ष 2019 तक चीन में 60 साल से अधिक उम्र वाले बुजुर्ग लोगों की संख्या 25 करोड़ 40 लाख तक है, जो कुल जनसंख्या का 18.1 प्रतिशत भाग है।

(ललिता)

रेडियो प्रोग्राम