अप्रैल-सितंबर के दौरान भारत में एफ़डीआई में 15 फीसदी की बढ़ोतरी

2020-11-29 18:17:39

भारतीय वाणिज्य व उद्योग मंत्रालय द्वारा शनिवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक इस साल जुलाई से सितंबर तक वित्तीय वर्ष 2020-21 की दूसरी तिमाही के दौरान भारत में कुल प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफ़डीआई) की मात्रा 28.1 अरब डॉलर रही।

गौरतलब है कि भारत का वित्तीय वर्ष अप्रैल में शुरू होता है और अगले वर्ष मार्च में समाप्त होता है। देश में इस साल सितंबर महीने तक एफ़डीआई की मात्रा 30 अरब डॉलर रही, जिसमें पिछले साल की समान अवधि की तुलना में 15 प्रतिशत का इजाफ़ा देखा गया।

आंकड़ों के मुताबिक अगस्त सबसे महत्वपूर्ण महीना था जब देश में कुल 17.48 अरब डॉलर का प्रत्यक्ष विदेशी निवेश आया।

अप्रैल-सितंबर के दौरान मॉरीशस से सबसे ज्यादा निवेश किया गया, जबकि सिंगापुर और अमेरिका दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे। सेवा क्षेत्र में अधिकतम प्रत्यक्ष विदेशी निवेश हासिल हुआ। इसके बाद कंप्यूटर सॉफ्टवेयर व हार्डवेयर, दूरसंचार आदि सेक्टरों में निवेश हुआ।

(नीलम)

रेडियो प्रोग्राम