रूहानी: वैज्ञानिक की हत्या से ईरानी वैज्ञानिकों के इरादे नहीं होंगे कमज़ोर

2020-11-29 16:30:56

ईरान के राष्ट्रपति हसन रूहानी ने 28 नवंबर को आतंकवादी हमले के शिकार बने ईरान के वरिष्ठ परमाणु भौतिक विज्ञानी मोहसेन फखरी ज़ादेह की हत्या पर गहरा शोक जताया। उन्होंने कहा कि आतंकी कार्रवाई से ईरानी वैज्ञानिकों को नहीं रोका जा सकता, बल्कि इस तरह की हरकतें उन्हें मोहसेन फखरी ज़ादेह के रास्ते पर आगे चलने के लिए और अधिक मजबूत बनाएंगी।

रूहानी ने कहा कि यह आतंकवादी हमला ईरान की वैज्ञानिक प्रगति और राजनीति समेत अन्य क्षेत्रों में लगातार असफलताओं का सामना करने में दुश्मन की अक्षमता का परिणाम है। हमले से उनकी दुष्टता और दुश्मनी का पता चलता है।

ईरान के सर्वोच्च नेता आयतुल्ला अली खामनेई ने 28 नवंबर को कहा कि आतंकवादी अपराधियों को सजा दिए जाने की जरूरत है।

संयुक्त राष्ट्र स्थित ईरान के स्थायी प्रतिनिधि माजिद तख्त रावनची ने 27 नवंबर को संयुक्त राष्ट्र के महासचिव और सुरक्षा परिषद के उस महीने के वर्तमान अध्यक्ष को पत्र भेजा, जिसमें कहा गया है कि इस हत्या के पीछे इजराइल का हाथ होने के सबूत हैं। पिछले दस साल में, ईरान के कई शीर्ष वैज्ञानिकों की हत्या की गयी है। आशा है कि इस अमानवीय आतंकवादी कार्रवाई की कड़ी निंदा करते हुए अपराधियों के प्रति आवश्यक कदम उठाये जाएंगे।

इस बारे में संयुक्त राष्ट्र महासचिव के प्रवक्ता ने सभी पक्षों से संयम रखते हुए मध्य पूर्व की स्थिति के और तनावपूर्ण होने से बचने की अपील की।

(मीनू)

रेडियो प्रोग्राम