चीन विश्व व्यापार के तेज पुनरुत्थान का नेतृत्व करता है : अमेरिकी मीडिया

2020-11-27 15:32:47

अमेरिकी अख़बार वॉल स्ट्रीट जर्नल ने हाल में रिपोर्ट की कि चीन विश्व व्यापार के तेज पुनरुत्थान का नेतृत्व कर रहा है।

रिपोर्ट में कहा गया है कि उपभोग वस्तुओं की मांग में तेज वृद्धि, वायु और समुद्री परिवहन के रास्ते फिर से खुलने आदि कारणों से इस साल गर्मियों में विश्व व्यापार फिर तेज हो गया है। इसमें चीन की नेतृत्वकारी भूमिका है, क्योंकि विश्व निर्यात में चीन का अनुपात बढ़ा है।

आंकड़ों के अनुसार तीसरी तिमाही समाप्त होने के बाद व्यापार का पुनरुत्थान जारी है। विभिन्न देशों में पुनरुत्थान का स्तर अलग है, लेकिन चीन और अन्य एशियाई देश पहले स्थान पर रहे।

विश्व व्यापार संगठन ने 20 नवंबर को रिपोर्ट जारी कर कहा कि निर्यात ऑर्डर में तेज वृद्धि के चलते इस साल तीसरी तिमाही में विश्व माल व्यापार तेजी से बढ़ा, लेकिन अनिश्चितता फिर भी मौजूद है।

(ललिता)

रेडियो प्रोग्राम