चीन का आर्थिक पुनरुद्धार दुनिया के लिए सार्थक है : ओसीईडी विशेषज्ञ

2020-11-26 14:14:05

आर्थिक सहायक और विकास संगठन (ओसीईडी) के अधीन चीनी नीति अनुसंधान कार्यालय की प्रधान मार्गित मोल्नर ने हाल ही में चीनी समाचार एजेंसी शिनहुआ को दिए एक इन्टरव्यू में कहा कि दूसरी बड़ी विश्व आर्थिक इकाई होने के नाते चीनी अर्थव्यवस्था ने कोविड-19 महामारी के प्रभाव को दूर कर सबसे पहले पुनरुत्थान किया, यह सारी दुनिया के लिए बहुत सार्थक है। 

उन्होंने कहा कि चीन वैश्विक महामारी-रोधी कार्रवाई का लगातार समर्थन करता है। उसने अन्य देशों को बड़ी मात्रा में महामारी-रोधी सामग्रियां प्रदान कीं। इसके साथ ही, चीन अन्य देशों को जीवन और कार्य तरीकों में बदलाव से निपटने में मदद करने के लिए दूरपरिवर्ती कार्य के लिए आवश्यक उत्पाद भी प्रदान करता है।

मोल्नर ने यह भी कहा कि चीनी अर्थतंत्र के लगातार पुनरुथान के चलते चीन न केवल दूसरे देशों को आवश्यक उत्पाद प्रदान करता है, बल्कि अपने देश में दूसरे देशों के कच्चे माल और उपभोग वस्तुओं की मांग को भी बहाल कर रहा है। यकीनन, यह विश्व के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। 

हाल ही में हस्ताक्षर किये गये आरसीईपी संधि की चर्चा करते हुए मोल्नर ने कहा कि इस संधि पर हस्ताक्षर करने से क्षेत्रीय और अंतर्राष्ट्रीय सहयोग का महत्व प्रदर्शित हुआ है। ओसीईडी हमेशा से सहयोग की वकालत और समर्थन करता है, और सहयोग को मजबूती देने वाली आरसीईपी जैसी संधि का स्वागत करता है, क्योंकि इस तरह की संधि लेनदेन की लागत कम करने और आर्थिक दक्षता में सुधार करने में मददगार सिद्ध होता है।

(श्याओ थांग)    

रेडियो प्रोग्राम