कोविड-19 से संक्रमित हुए बांग्लादेश के विदेश मंत्री

2020-11-26 14:17:53

बांग्लादेश के विदेश मंत्रालय ने 25 नवंबर को एक बयान में कहा कि बांग्लादेश के विदेश मंत्री ए.के. अब्दुल मोमेन और विदेश मंत्रालय के स्थायी सचिव मसूद के कोरोनावायरस टेस्ट परिणामों को सकारात्मक बताया गया।

बयान में कहा गया कि सम्मेलन में भाग लेने के लिए विदेश जाने से पहले मोमेन और मसूद के नियमित कोरोनावायरस टेस्ट पॉजिटिव आये हैं। वर्तमान में दोनों कोरांटीन के लिए घर में रह रहे हैं और उनकी शारीरिक स्थिति सामान्य है। संबंधित यात्राओं को रद्द कर दिया गया है।

कोविड-19 महामारी की संभावित दूसरी लहर के सामने बांग्लादेश सरकार ने दोहराया कि बाजारों, मस्जिदों और अन्य सार्वजनिक व निजी स्थानों पर मास्क पहनने की जरूरत है। सभी सार्वजनिक और निजी संस्था बिना मास्क के लोगों को सेवा नहीं कर सकेंगी।

(मीनू)

रेडियो प्रोग्राम