विकास गरीबी का समाधान करने का मुख्य रास्ता

2020-11-24 16:55:13

विकास गरीबी का समाधान करने का मुख्य रास्ता

कोविड-19 महामारी की वजह से विश्व आर्थिक मंदा आई। विश्व बैंक का अनुमान है कि वर्ष 2020 में वैश्विक अत्यधिक गरीबी दर पिछले 20 सालों में पहली बार उन्नत होगी। पूरी दुनिया में 15 करोड़ लोग महामारी के कारण फिर से गरीब बनेंगे। कैसे महामारी की रोकथाम के साथ अर्थव्यवस्था को स्थिर बनाया जाएगा और जन जीवन की गारंटी की जाएगी? कैसे विश्व गरीबी उन्मूलन का लक्ष्य हासिल करेंगे? यह अंतर्राष्ट्रीय समुदाय के सामने मौजूद मुश्किल सवाल है।

जटिल स्थिति के मद्देनजर चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने 22 नवंबर की रात को जी-20 के शिखर सम्मेलन में मुख्य रूप से अनवरत विकास पर अपने विचार रखे। उन्होंने कहा कि विकास गरीबी का समाधान करने का मुख्य रास्ता है।

शी चिनफिंग ने तीन विचार पेश किये। पहला, विकास को प्राथमिकता दी जाए। दूसरा, चतुर्मुखी और संतुलित नीति और कदम उठाया जाए, और तीसरा, बेहतर विश्व आर्थिक वातावरण तैयार किया जाए। यह वैश्विक विकास में मौजूद कठिनाइयों से छुटकारा दिलाने का अच्छा उपाय है।

सही विचार के बाद ठोस कार्रवाई की जानी चाहिए। चीन ने विश्व गरीबी उन्मूलन बढ़ाने के लिए सिलसिलेवार सुझाव भी पेश किये। जैसा कि विकासशील देशों को वित्त पोषण का जरूरी समर्थन दिया जाएगा, बुनियादी संस्थापनों और परस्पर संपर्क का निर्माण बढ़ाया जाएगा, व्यापारिक बाधाओं को कम किया जाएगा और गरीबी उन्मूलन में डिजिटल अर्थव्यवस्था की भूमिका मजबूत की जाएगी।

सब लोग एक साथ विकास करें, तो सही विकास होगा। 23 नवंबर को चीन के सभी गरीब काउंटियां गरीबी से मुक्त हो गई हैं। विकास के नये चरण में प्रवेश हो रहा चीन अवश्य ही अपनी श्रेष्ठता से गरीबी उन्मूलन में विकासशील देशों को सहायता देगा और एक साथ सुंदर दुनिया का निर्माण करेगा।

(ललिता)

रेडियो प्रोग्राम