23 नवंबर : चीन की मुख्यभूमि में कोविड-19 के 22 नए मामले

2020-11-24 16:28:54

चीनी राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने 24 नवंबर को कहा कि 23 नवंबर को चीन की मुख्यभूमि में कोविड-19 के 22 नए मामले दर्ज हुए, जिनमें 20 विदेशों से आये हैं और अन्य 2 स्थानीय हैं। 23 नवंबर को मौत का नया मामला नहीं आया और 1 नया संदिग्ध मामला आया।

23 नवंबर को 15 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से छुट्टी मिली और 189 लोगों पर चिकित्सा निगरानी खत्म कर दी गई। गंभीर मामलों की संख्या एक दिन पहले के बराबर है।

अब तक देश की मुख्य भूमि में पुष्ट मामलों की संख्या 322 है और चिकित्सक निगरानी में लोगों की संख्या 11857 है । 81508 मरीजों को स्वस्थ होकर अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है और कुल पुष्ट मामलों की संख्या 86464 है और मृतकों की संख्या 4634 है ।

उधर हांगकांग, मकाओ और थाईवान से कुल 6365 पुष्ट मामलों की रिपोर्ट मिली।(वनिता)

रेडियो प्रोग्राम