चीन ब्रिटेन से उपनिवेशवाद छोड़ने की अपील करता है

2020-11-24 17:36:48

ब्रिटिश सरकार ने हांगकांग से जुड़ी रिपोर्ट जारी की। इसकी चर्चा में चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता चाओ लीच्येन ने 24 नवंबर को कहा कि चीन ब्रिटेन से उपनिवेशवाद त्याग कर पाखंड और दोहरा मापदंड त्यागने की अपील करता है। ब्रिटेन को अन्य देशों के अंदरूनी मामलों में हस्तक्षेप करना बंद कर देना चाहिए और शीघ्र ही अंतर्राष्ट्रीय कानून और अंतर्राष्ट्रीय संबंधों के सावधानीपूर्वक बुनियादी मापदंड के सही रास्ते पर वापस लौटना चाहिए।

चाओ लीच्येन ने कहा कि हांगकांग के चीन की मुख्यभूमि में वापसी के बाद 23 साल हो चुके हैं। लेकिन ब्रिटेन फिर भी हांगकांग के मामलों में हस्तक्षेप करता है।

चाओ लीच्येन ने यह भी कहा कि हांगकांग के चीन की मुख्यभूमि में वापसी के बाद चीन की केंद्र सरकार एक देश दो व्यवस्थाएं, हांगकांग का प्रबंधन हांगकांगवासियों द्वारा निश्चित करने और उच्च स्तर के स्वशासन का कार्यांवयन करती है। चीन का प्रभुसत्ता, सुरक्षा और विकास के हितों की रक्षा करने का संकल्प दृढ़ है।

(ललिता)

रेडियो प्रोग्राम