श्रीलंकाई राजदूत ने चीन को निर्यात बढ़ाने का आह्वान किया

2020-11-24 12:54:24

श्रीलंकाई स्थानीय मीडिया की 23 नवम्बर की रिपोर्ट के अनुसार, चीन में श्रीलंका के राजदूत पालिथा कोहोना ने कहा कि श्रीलंका को चीनी बाजार में निर्यात बढ़ाते हुए अमेरिका और यूरोपीय संघ पर निर्भरता कम करनी चाहिए।

“कोलंबो सिल्क रोड पेशेवर और उद्योगपति मंच” में उपस्थित होकर कोहोना ने कहा कि श्रीलंकाई निर्यात और स्थिति एक बड़ी समस्या है, जिसका जल्द समाधान किया जाने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि 2010 से श्रीलंका से चीन को चाय निर्यात की मात्रा में 10 गुना वृद्धि हुई, यह सकारात्मक बात है। स्थानीय निर्यातकों को चीन में डिजिटल मीडिया पर विज्ञापन आदि के जरिए पैकिंग वाली काली चाय की बढ़ती मांग को पूरा करना चाहिए।

कोहोना ने यह भी कहा कि चीन को श्रीलंकाई निर्यात को बढ़ावा देने के लिए श्रीलंका-चीन मुक्त व्यापार समझौते पर चर्चा तेज की जाएगी।

(श्याओ थांग)

रेडियो प्रोग्राम