अमेरिका में जन्मी पांडा को मिला“छोटा चमत्कार”नाम

2020-11-24 12:58:31

अमेरिका में जन्मी पांडा को मिला“छोटा चमत्कार”नाम

अमेरिकी स्मिथसोनियन इंस्टीट्यूशन चिड़ियाघर ने 23 नवम्बर को घोषणा की कि इस वर्ष अगस्त में“मेईश्यांग”नाम की मादा पांडा ने अपने बच्चे को जन्म दिया, जिसे“छोटा चमत्कार”नाम दिया गया है।

चिड़ियाघर ने अपनी वेबसाइट पर कहा कि करीब 1 लाख 35 हज़ार लोगों ने पांच दिन में ऑनलाइन वोटिंग की, जिसमें चार उम्मीदवार नामों में“छोटे चमत्कार”को सबसे ज्यादा मत प्राप्त हुए।“छोटे चमत्कार”का जन्म कोविड-19 महामारी के दौरान दुनिया के लिए खुश होने का एक मौका लाया है।

बता दें कि “छोटे चमत्कार” की मां ”मेईश्यांग”और पिता“थ्येनथ्येन”सन् 2000 में स्मिथसोनियन इंस्टीट्यूशन चिड़ियाघर पहुंचे। 2005 से 2015 तक उन्होंने क्रमशः तीन स्वस्थ नन्हे पांडा को जन्म दिया, जिनका नाम ”थाईशान”, ”पाओपाओ” और ”पेईपेई” है।  

स्मिथसोनियन इंस्टीट्यूशन चिड़ियाघर अमेरिका की राजधानी वाशिंगटन के पश्चिमोत्तर में स्थित है, जिसे अमेरिकी राष्ट्रीय चिड़ियाघर माना जाता है। सन् 1972 में चीनी पांडा पहली बार यहां आया था।

(श्याओ थांग)

रेडियो प्रोग्राम