तीन बहु-पक्षीय शिखर सम्मेलनों में चीनी राष्ट्रपति की भागीदारी बहुत सार्थक – वांग यी

2020-11-23 12:43:39

तीन बहु-पक्षीय शिखर सम्मेलनों में चीनी राष्ट्रपति की भागीदारी बहुत सार्थक – वांग यी

17 से 22 नवम्बर तक चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने ब्रिक्स नेताओं की 12वीं शिखर वार्ता, एपेक के 27वें अनौपचारिक शिखर सम्मेलन, जी-20 के 15वें शिखर सम्मेलन में भाग लिया, और सिलसिलेवार महत्वपूर्ण भाषण दिए। तीनों सम्मेलनों के बाद चीनी विदेश मंत्री वांग यी ने मीडिया को दिए एक इन्टरव्यू में संबंधित स्थिति से अवगत कराया और राष्ट्रपति शी चिनफिंग द्वारा प्रस्तावित सिलसिलेवार महत्वपूर्ण विचारों और उनके अहम सार्थक प्रभाव की व्याख्या की।   

वांग यी के अनुसार, राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने बड़े वैश्विक परिवर्तन, युगात्मक परिवर्तन, और ऐतिहासिक परिवर्तन पर नजर रखते हुए व्यापक अंतरराष्ट्रीय दृष्टि से और आत्मविश्वास के साथ ब्रिक्स देशों, एपेक संगठन, और जी-20 ग्रुप की ऐतिहासिक स्थिति का संकेत दिया। उन्होंने महामारी की रोकथाम व नियंत्रण, सामाजिक आर्थिक विकास के समायोजन, महामारी-उपरांत समय में अंतरराष्ट्रीय परिस्थिति की स्थापना, वैश्विक आर्थिक शासन की मजबूती आदि महत्वपूर्ण मुद्दों को लेकर अंतरराष्ट्रीय समुदाय में आम सहमतियों की प्राप्ति, सहयोग और मानव जाति के साझे भाग्य समुदाय की स्थापना जैसे क्षेत्रों में 23 सूत्रीय अहम पहल, विचार और कदम पेश किए। राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने व्यापक तौर पर चीन के नए विकास ढांचे के विषयों की व्याख्या की और स्पष्ट संकेत दिया कि चीन अपना उच्च गुणवत्ता वाले विकास को आगे बढ़ाने के साथ-साथ खुलेपन का लगातार विस्तार करेगा। उनके भाषणों ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय में मजबूत विश्वास पैदा किया और शक्ति का संचार किया।   

चीन की सक्रिय भागीदारी और विभिन्न पक्षों की समान कोशिशों के तहत, तीनों शिखर सम्मेलनों में क्रमशः नेताओं के घोषणा-पत्र जारी किए गए, “ब्रिक्स देशों की आर्थिक साझेदारी रणनीति 2025” और “2040 एपेक के पुत्रज़या विज़न”जैसे महत्वपूर्ण दस्तावेज़ों को जारी किया गया। इन दस्तावेजों से चीन का रूख, विचार, बुद्धि और अवधारणा जाहिर हुई। अंतरराष्ट्रीय समुदाय ने तीनों शिखर सम्मेलनों में प्राप्त उपलब्धियों का उच्च मूल्यांकन किया और माना कि राष्ट्रपति शी चिनफिंग के सिलसिलेवार भाषण और चीन द्वारा प्रस्तुत विभिन्न पहलों ने आम सहमतियों की प्राप्ति, आत्मविश्वास की बहाली, समान विकास के संवर्धन, वर्तमान वैश्विक संकट से मुक्ति के लिए विचार प्रदान किया। और साथ ही साथ, महामारी-उपरांत काल में विश्व को दिशा दिखाई।       

चीनी विदेश मंत्री वांग यी ने कहा कि चाहे अंतरराष्ट्रीय परिस्थिति और विश्व ढांचे में कोई भी परिवर्तन क्यों न आए, शी चिनफिंग से केंद्रित चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की केंद्रीय समिति के मजबूत नेतृत्व में चीनी राष्ट्र के महान पुनरुत्थान का कदम कभी नहीं रुकेगा। चाहे स्थिति कितनी भी मुश्किल हो, चीन राष्ट्रपति शी चिनफिंग द्वारा प्रस्तुत नए युग में चीनी विशेषता वाले समाजवादी विचारधारा और कूटनीतिक विचारधारा के मार्गदर्शन पर बहु-पक्षवाद और सहयोग व उभय जीत पर डटा रहेगा। साथ ही चीन नए अंतरराष्ट्रीय संबंधों की स्थापना और मानव जाति के साझे भाग्य समुदाय की स्थापना को अविचल रूप से आगे बढ़ाता रहेगा, ताकि चीनी राष्ट्र के महान पुनरुद्धार के लिए अथक प्रयास किया जा सके, और विश्व के शांतिपूर्ण विकास के संवर्धन के लिए ज्यादा बड़ा योगदान दिया जा सके।

(श्याओ थांग)   

रेडियो प्रोग्राम