गरीबी उन्मूलन के बाद तिब्बत में बड़ा परिवर्तन

2020-11-23 17:22:53

गरीबी उन्मूलन के बाद तिब्बत में बड़ा परिवर्तन

तिब्बत स्वायत्त प्रदेश चीन के अति गरीब क्षेत्रों में से एक था। अथक प्रयासों के बाद वर्ष 2019 के अंत तक तिब्बत में 6 लाख 28 हजार लोगों को गरीबी से छुटकारा मिला और 74 काउंटियां गरीबी से बाहर निकलीं। तिब्बत में मूल रूप से संपूर्ण गरीबी खत्म हो गयी है।

विशेष भौगोलिक स्थान और खराब प्राकृतिक स्थिति की वजह से तिब्बत में लोगों का जीवन मुश्किल भरा था। स्थानीय सरकार ने निवासियों को पक्के मकानों में स्थानांतरित किया और स्थानीय स्थिति के अनुसार विशेष व्यवसाय का विकास भी किया, जिससे गांववासियों का जीवन अब काफी हद तक बेहतर हो गया है।

(ललिता)

रेडियो प्रोग्राम