जी-20 शिखर सम्मेलन में अंतरराष्ट्रीय सहयोग का विचार दोहराया गया

2020-11-23 12:55:21

जी-20 शिखर सम्मेलन में अंतरराष्ट्रीय सहयोग का विचार दोहराया गया

जी-20 समूह के अध्यक्ष देश सऊदी अरब के सुलतान सलमान बिन अब्दुलअज़ीज़ अल सऊद  ने 22 नवम्बर को कहा कि जी-20 के दो दिवसीय 15वें शिखर सम्मेलन ने अंतरराष्ट्रीय सहयोग वाले विचार को दोहराया गया। सहयोग की भावना हमेशा जी-20 समूह द्वारा सफलता की प्राप्ति का आधारभूत पत्थर है।

सलमान ने शिखर सम्मेलन के समापन समारोह में भाषण देते हुए जोर दिया कि वर्तमान विश्व को पहले की तुलना में अंतरराष्ट्रीय सहयोग की ज्यादा आवश्यकता है, ताकि कोविड-19 महामारी का मुकाबला किया जा सके और विभिन्न देशों की जनता के लिए एक समृद्ध भविष्य की स्थापना हो सके।

उन्होंने कहा कि इस वर्ष जी-20 समूह ने कई उपलब्धियां प्राप्त कीं। भविष्य में यह समूह महामारी का मुकाबला करने, जान और जीवन की रक्षा करने, सबसे कमजोर समुदाय की रक्षा करने पर समान कोशिश करता रहेगा। इसके साथ ही कहा कि समूह ने वैश्विक अर्थतंत्र के व्यापार पुनरुत्थान के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाए, अनवरत विकास की प्राप्ति के लिए अनुकूल स्थिति तैयार की, इसका उद्देश्य लचीले, सतत, संतुलित और समावेशी विकास को बखूबी अंजाम दिया जाना है।

बता दें कि जी-20 समूह का 15वां शिखर सम्मेलन 21 से 22 नवम्बर तक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित हुआ, सम्मेलन के बाद ”जी-20 नेताओं का रियाद घोषणा-पत्र” जारी किया गया।

(श्याओ थांग)

रेडियो प्रोग्राम