नया विकास पैटर्न अन्य देशों को चीन के आर्थिक विकास के फल को साझा करने के लिए अधिक अवसर लाएगा : शी चिनफिंग

2020-11-22 16:32:52

चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने 21 नवंबर की रात पेइचिंग में वीडियो कॉंफ्रेंस के जरिये जी-20 देशों की 15वीं शिखर बैठक के पहले चरण में भाग लिया और महत्वपूर्ण भाषण दिया।

शी चिनफिंग ने अपने भाषण में कहा कि एक नए विकास पैटर्न का निर्माण किसी भी बंद दरवाजे की नीति पर निर्भर नहीं है, लेकिन आपूर्ति और आवश्यकता दोनों तरह से उत्पादन, वितरण, संचालन और उपभोग को पूरी तरह से खुला रखने का प्रयास करना चाहिए। वहीं, आर्थिक लचीलापन व प्रतिस्पर्धा में सुधार करते हुए नई खुली आर्थिक प्रणाली के उच्च स्तर को आगे बढ़ावा देना चाहिए। इससे अधिकाधिक देशों को चीन के उच्च गुणवत्ता वाले आर्थिक विकास के फल को साझा करने के लिए अधिक अवसर मिलेंगे।

अंजली

रेडियो प्रोग्राम