सभी देश एकता व सहयोग को मजबूत कर और उज्जवल भविष्य का निर्माण करें:वांग यी

2020-11-21 17:34:13

सभी देश एकता व सहयोग को मजबूत कर और उज्जवल भविष्य का निर्माण करें:वांग यी

चीनी विदेश मंत्री वांग यी ने 20 नवंबर को “पोस्ट-महामारी दुनिया का पुनः निर्माण” वैश्विक थिंक टैंक सम्मेलन में वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये भाषण दिया। इसका विषय “एकता व सहयोग को मजबूत करना और संयुक्त रूप से उज्जवल भविष्य बनाना” है।

वांग यी ने कहा, यह तय है कि इस वर्ष यानी वर्ष 2020 को इतिहास में उल्लिखित किया जाएगा। महामारी और एक सदी में अनदेखे वैश्विक परिवर्तनों के बीच आदान-प्रदान करने से अंतर्राष्ट्रीय परिस्थिति जलविभाजन-रेखा पर आ रही है। बार-बार की मुश्किलों और संकटों को हल करने के दौरान मानव निरंतर विकास करता है। सभी देशों को संकट में अनुभव और सबक सीखने चाहिये। साथ ही उन्हें संकट से लड़ने के दौरान आम सहमति कायम करनी चाहिए।

उन्होंने कहा कि महामारी को शीघ्र ही पूरी तरह से हराने के लिये सभी देशों को एकता और सहयोग को आगे मजबूत करना चाहिये। इसके साथ-साथ सभी देशों को बहुपक्षीय समन्वय को आगे बढ़ाना और वैश्विक शासन प्रणाली में सुधार जारी रखना चाहिये। उन्हें खुलेपन और संवाद को आगे मजबूत करने और विश्व आर्थिक सुधार व विकास को संयुक्त रूप से बढ़ाने की भी आवश्यकता है। इसके अलावा उन्हें संपर्क व आपसी विश्वास को आगे बढ़ाने और क्षेत्रीय शांतिपूर्ण विकास की संयुक्त रक्षा करनी चाहिये।

गौरतलब है कि 20 नवंबर को इंडोनेशियाई विदेश नीति संघ ने इस बार के वैश्विक थिंक टैंक सम्मेलन का ऑनलाइन आयोजन किया।

(हैया)

रेडियो प्रोग्राम