चीनी प्रवक्ता ने पंच नेत्र गठबंधन द्वारा दिये गये हांगकांग से जुड़े बयान की कड़ी निंदा की

2020-11-21 17:30:05

चीनी प्रवक्ता ने पंच नेत्र गठबंधन द्वारा दिये गये हांगकांग से जुड़े बयान की कड़ी निंदा की

ब्रिटेन स्थित चीनी दूतावास के प्रवक्ता ने 19 नवंबर को कहा कि ब्रिटेन, अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, कनाडा और न्यूजीलैंड पंच नेत्र गठबंधन के विदेश मंत्रियों ने संयुक्त बयान जारी कर चीन सरकार से हांगकांग विधान परिषद के सदस्यों के प्रति कार्रवाई का फिर विचार करने का आग्रह किया। इस बयान ने बगैर किसी कारण के चीनी जन प्रतिनिधि सभा की स्थाई कमेटी द्वारा हांगकांग विशेष प्रशासनिक क्षेत्र के विधान परिषद की योग्यता के प्रति किये गये फैसले की आलोचना की, हांगकांग के प्रति चीन सरकार की नीति को बदनाम किया, और खुले तौर पर हांगकांग के मामलों, चीन के अंदरूनी मामलों में हस्तक्षेप किया। चीन ने इसका कड़ा विरोध और निंदा की।

इस प्रवक्ता ने संबंधित सवालों के जवाब में कहा कि हांगकांग विशेष प्रशासनिक क्षेत्र के विधान परिषद के सदस्यों की योग्यता चीनी राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा की स्थाई कमेटी के संबंधित फैसला, बुनियादी कानून, और हांगकांग के राष्ट्रीय सुरक्षा कानून से जुड़ी हुई है। विशेष प्रशासनिक क्षेत्र की सरकार अपने आप इसका समाधान नहीं कर सकती।

इस प्रवक्ता के अनुसार ब्रिटेन समेत कई देशों ने बारी-बारी चीन-ब्रिटेन संयुक्त बयान के बहाने से चीन पर अंतर्राष्ट्रीय दायित्वों का उल्लंघन करने का आरोप लगाया। यह बिल्कुल गलत है। हांगकांग के चीन में वापस लौटने के बाद ब्रिटेन के पास हांगकांग के बारे में बोलने का कोई अधिकार नहीं है।

चंद्रिमा

रेडियो प्रोग्राम