चीन को समझें अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन उद्घाटित

2020-11-20 17:06:26

चीन को समझें अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन उद्घाटित

20 नवम्बर को 2020 चीन को समझें अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन चीन के क्वांगचो में उद्घाटित हुआ। चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने सम्मेलन को बधाई पत्र भेजा।

अपने पत्र में शी चिनफिंग ने कहा कि हाल में विश्व सौ वर्षों में न होने वाले बड़े परिवर्तन का सामना कर रहा है। कोरोनावायरस से फिर एक बार साबित हुआ है कि मानव जाति साझे भाग्य वाला समुदाय है। विभिन्न जटिल और गंभीर चुनौतियों का सामना करने के लिए मानव जाति को किसी भी समय से सहयोग को और मजबूत करना चाहिए, कठिनाइयों को दूर कर हाथ मिलाकर आगे चलना चाहिए।

शी चिनफिंग ने जोर दिया कि अभी अभी संपन्न 19वीं सीपीसी पार्टी के पांचवें पूर्णाधिवेशन में चीन के 14वीं पंचवर्षीय योजना का सुझाव पेश किया। चीन में खुशहाल समाज का निर्माण करने और गरीबी उन्मूलन कार्य में विजय पाने का लक्ष्य साकार किया जाएगा। अगले साल चीन समाजवादी आधुनिक देश की नयी प्रक्रिया का तमाम निर्माण करेगा और नये विकास दौर में प्रवेश करेगा। आशा है कि सम्मेलन में उपस्थित सभी प्रतिनिधि सक्रिय रूप से विचार विमर्श कर सहमति पर प्राप्त कर सकेंगे और चीन व विश्व के आदान प्रदान और सहयोग को आगे बढ़ाने और मानव साझे भाग्य वाले समुदाय की रचना के लिए बुद्धिमता और शक्ति का योगदान देंगे।

गौरतलब है कि यह चीन को समझें का चौथा अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन है। विश्व के करीब 600 मशहूर राजनीतिज्ञों, विद्वानों और उद्योगपतियों ने ऑनलाइन और ऑफलाइन तरीके से सम्मेलन में भाग लिया।

(श्याओयांग)

रेडियो प्रोग्राम