अनिश्चितता के सामने मजबूत उपाय करने की अपील की आईएमएफ प्रमुख ने

2020-11-20 18:46:01

अनिश्चितता के सामने मजबूत उपाय करने की अपील की आईएमएफ प्रमुख ने

विश्व आर्थिक विकास की अनिश्चितता अब भी बहुत ऊंची है। लगतार मौजूद अनिश्चितता को दूर करने के लिए सभी देशों को मजबूत कदम उठाने चाहिये। अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) की प्रमुख क्रिस्टालिना जॉर्जीवा ने 19 नवंबर को यह बात कही।

उन्होंने कहा कि विश्व ने चुनौतियों के समाधान में प्रगति पायी है। लेकिन विश्व आर्थिक विकास की अनिश्चितता अभी भी बहुत ज्यादा है। महामारी का पुनः प्रकोप झेलने वाली अर्थव्यवस्थाओं की आर्थिक वृद्धि की गति कम है, जबकि वित्तीय नीति का समर्थन कम बन रहा है।

लगातार अनिश्चितता के सामने अंतर्राष्ट्रीय समुदाय को विभिन्न क्षेत्रों में समकालिक कदम उठाते हुए सहयोग मजबूत करना चाहिये। विशिष्ट उपायों में वैक्सीन के अनुसंधान एवं विकास और संवर्धन के लिये वैश्विक सहयोग को मजूबत करना, नीति के समर्थन से जल्दी से हटने से बचना, अवसंरचना निवेश को समकालिक बढाना और वित्तीय स्थिरता को संयुक्त रूप से बढ़ाना आदि शामिल हैं।

उन्होंने कहा कि आईएमएफ ने 82 अर्थव्यवस्थाओं को 1 खरब अमेरिकी डॉलर से अधिक का नया वित्तपोषण प्रदान किया है। साथ ही उन्होंने सबसे गरीब सदस्यों के कर्ज में राहत भी दी है। भविष्य में महामारी के संकट को हल करने और महामारी के बाद बेहतर अर्थव्यवस्था के निर्माण के लिये आईएमएफ सदस्यों को आगे भी सहायता जारी रखेगा।

(हैया)

रेडियो प्रोग्राम