सीपीटीपीपी में भाग लेने का सक्रिय रुख अपनाता है चीन

2020-11-19 18:32:19

सीपीटीपीपी में भाग लेने का सक्रिय रुख अपनाता है चीन

19 नवम्बर को चीनी वाणिज्य मंत्रालय द्वारा आयोजित एक न्यूज ब्रीफिंग में प्रवक्ता काओ फंग ने कहा कि सीपीटीपीपी में हिस्सा लेने पर चीन सक्रिय और खुला रुख अपनाता है। काओ ने जोर दिया कि चीन आपसी लाभ और साझी जीत वाले क्षेत्रीय मुक्त व्यापार प्रबंध का निर्माण करने का समर्थन करता है। जो क्षेत्रीय मुक्त व्यापार समझौता डब्ल्यूटीओ के सिद्धांत से मेल खाता है और आर्थिक भूमंडलीकरण और क्षेत्रीय आर्थिक एकीकरण को आगे बढ़ाने में मददगार है, तो चीन स्वागत करता है।

चीन आशा करता है कि विभिन्न पक्ष मानव साझे भाग्य वाले समुदाय की विचारधारा से व्यापार और निवेश की स्वतंत्रता और सुविधाकरण को आगे बढ़ा सकेंगे, ताकि साझा विकास को साकार कर सकें।

(श्याओयांग)

रेडियो प्रोग्राम