शी चिनफिंग के भाषण ने दी हैं ये सूचनाएं

2020-11-18 16:09:47

शी चिनफिंग के भाषण ने दी हैं ये सूचनाएं

17 नवम्बर की रात को चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने ब्रिक्स देशों की 12वीं वर्चुअल शिखर बैठक में भाग लिया और ब्रिक्स देशों के अन्य चार देशों के साथ महामारी मुकाबला और ब्रिक्स के विकास पर चर्चा की। शी के भाषण ने निम्न सूचनाएं दी हैं।

पहला, युग की थीम और युग की प्रवृत्ति नहीं बदलती है। 2013 से चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने क्रमशः 8 बार ब्रिक्स देशों की शिखर बैठक में हिस्सा लिया है। वे रूस, भारत, दक्षिण अफ्रीका और ब्राजील के नेताओं के साथ ब्रिक्स देशों के लोगों के हितों के लिए काम करने में लगे हैं। हाल में मानव जाति सौ वर्षों में सबसे गंभीर संक्रमित रोग के फैलाव का सामना कर रही है। विश्व अर्थतंत्र मंदी में फंसा हुआ है। इस पृष्ठभूमि में शी चिनफिंग ने पक्का विश्वास प्रकट किया कि शांति व विकास के युग की थीम नहीं बदली है, साथ ही बहुध्रुवीकरण और आर्थिक भूमंडलीकरण के युग की प्रवृत्ति भी नहीं बदली है।

दूसरा, कंधे से कंधा मिलाकर कठिन समय को दूर करने पर कायम रहें। शी चिनफिंग ने अपने बयान में पाँच आह्वान पेश किये। यानीकि बहुपक्षवाद पर कायम रहकर विश्व शांति व स्थिरता की रक्षा की जाय। एकता व सहयोग पर कायम रहकर साथ मिलकर महामारी की चुनौती का सामना करें। खुलेपन और नवाचार पर बनाए रखकर विश्व आर्थिक पुनरुद्धार को आगे बढ़ाएं। जन-जीवन को प्राथमिकता देकर विश्व अनवरत विकास को आगे विकसित करें। हरित कम कार्बन पर कायम रहकर मानव जाति और प्रकृति के सामंजस्यपूर्ण सहअस्तित्व को बढ़ावा दें। महामारी मुकाबला के सहयोग की चर्चा में शी चिनफिंग ने कहा कि चीनी उद्योग रूस और ब्राजिल के साथ तीसरा क्लिनिकल परीक्षण कर रहा है। चीन ब्रिक्स देशों को टीके देने पर सोच विचार कर रहा है। चीन टीका अनुसंधान के चीनी केंद्र की स्थापना कर चुका है और ब्रिक्स देशों के टीका अनुसंधान केंद्र के निर्माण को आगे बढ़ाएगा।

तीसरा, मतभेद की जगह एकता ले और पूर्वाग्रह को खत्म करें। विश्व शांति व स्थिरता की रक्षा करने की चर्चा में शी चिनफिंग ने कहा कि नियमों और कानूनी प्रशासन को नजरअंदाज कर एकतरफावाद का प्रसार करने और समूहों से हटाने की कार्यवाइयां न सिर्फ विश्व जनता के व्यापक इरादे का उल्लंघन करती हैं, साथ ही विश्व के विभिन्न देशों के न्यायपूर्ण अधिकारों और गौरव को भी रौंदा गया है। राष्ट्रीय सुरक्षा के बहाने से संरक्षणवाद करने से अपने देश और विभिन्न देशों के समान हितों को नुकसान पहुंचेगा।

(श्याओयांग)

रेडियो प्रोग्राम