नेपाल में कोविड-19 के पुष्ट मामलों की संख्या 2 लाख के पार

2020-11-12 14:18:08

नेपाल में कोविड-19 के पुष्ट मामलों की संख्या 2 लाख के पार

11 नवम्बर को नेपाल के स्वास्थ्य और जनसंख्या मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ो के अनुसार, पिछले 24 घंटों में नेपाल में कोविड-19 के 2569 नए पुष्ट मामले आये, जो कि अब कुल संख्या 2,02,329 तक पहुंच गई है। जबकि नए मृत मामले 26 हैं और अभी तक कुल 1174 लोगों की कोविड-19 महामारी की वजह से मौत हो गई हैं।

नेपाल की राजधानी काठमांडू में महामारी की स्थिति सबसे गंभीर है। उसी दिन काठमांडू में 1261 नए पुष्ट मामले दर्ज हुए।

नेपाली स्वास्थ्य और जनसंख्या मंत्रालय के अधिकारी बासुदेव पांडे ने शिनहुआ न्यूज एजेंसी को दिए एक साक्षात्कार में कहा कि घनिष्ट आबादी वाले क्षेत्रों में कोविड-19 का प्रकोप बढ़  रहा है। इस साल के अक्तूबर माह से नेपाल में महामारी की स्थिति अति गंभीर बनने लगी है। नेपाल में सिर्फ 33 दिनों में पुष्ट मामलों की संख्या 1 लाख से 2 लाख तक बढ़ गयी है।

(श्याओयांग)

रेडियो प्रोग्राम