चीन के वाणिज्य वातावरण आकलन पर पहली राष्ट्रीय रिपोर्ट

2020-11-09 09:05:56 CRI

चीन के वाणिज्य वातावरण आकलन पर पहली राष्ट्रीय रिपोर्ट “चीनी वाणिज्य वातावरण रिपोर्ट 2020” इस अक्तूबर में जारी की गयी, जिसमें विश्व को चीन में वाणिज्य वातावरण के सुधार की योजना दर्शायी गयी। इस रिपोर्ट के मुताबिक वर्ष 2019 में चीन के बाजार में प्रवेश करना अधिक आसान हो गया है। न्यायपूर्ण और निष्पक्ष निगरानी निरंतर मजबूत हो रही है और सेवा स्तर निरंतर उन्नत हो रही है।

चीन के वाणिज्य वातावरण आकलन पर पहली राष्ट्रीय रिपोर्ट

इस रिपोर्ट का परिचय देते हुए चीनी राष्ट्रीय विकास और सुधार आयोग के उपाध्यक्ष लिन न्येनश्यो ने कहा कि इस रिपोर्ट ने पहली बार चौतरफा तौर पर चीन के वाणिज्य पर्यावरण मूल्यांकन के बुनियादी सिद्धांत, मुख्य लक्ष्य, विकास की प्रक्रिया, मूल्यांकन व्यवस्था, मूल्यांकन तंत्र और उपलब्धियों के उपयोग जैसे विषयों को कवर किया है। इसने विश्व को वाणिज्य वातारण के सुधार में चीन की योजना और चीन की बुद्धिमता दिखायी है, जो चीनी वाणिज्य पर्यावरण मूल्यांकन के देसी-विदेशी प्रभाव का विस्तार करेगा।

इस रिपोर्ट से जाहिर है कि अब चीन में विदेशी पूंजी की पहुंच की नकारात्मक सूची में सिर्फ 40 धाराएं बाकी हैं और मुक्त व्यापार परीक्षात्मक क्षेत्र में विदेशी पूंजी की पहुंच की नकारात्मक सूची में 37 धाराएं बनी हुई हैं। चीन ने वाणिज्य वातावरण के सुधार की नियमावलियां जारी की हैं, साथ ही निवेशकों के कानूनी हितों की सुरक्षा को और मजबूती मिली है।

वर्ष 2018 से चीन ने बाजार के भागीदारों और सामाजिक संतोष स्तर से केंद्रित वाणिज्य वातावरण मूल्यांकन व्यवस्था स्थापित की और संबंधित शहरों में अनेक बार परीक्षात्मक मूल्यांकन आयोजित किया।

चीन के वाणिज्य वातावरण आकलन पर पहली राष्ट्रीय रिपोर्ट

लिन न्येनशो ने कहा कि वर्ष 2020 तक देश में कुल 98 शहरों ने चीनी वाणिज्य वातावरण मूल्यांकन कार्यक्रम में भाग लिया है। विभिन्न शहरों ने बाजार के भागीदारों की मुख्य शिकायतों पर ध्यान देते हुए देसी-विदेशी प्रगतिशील स्तर से सीखकर अनेकानेक काम किये हैं और बहुत उपयोगी अनुभव भी हासिल किये हैं, जो वाणिज्य वातावरण के समग्र स्तर की उन्नति के लिए मददगार साबित होते हैं।

अपने शहर के वाणिज्य वातावरण के सुधार की चर्चा में शांगहाई म्युनिसिपल विकास और सुधार आयोग के उपनिदेशक चू मिन ने कहा कि शांगहाई में वाणिज्य वातावरण के सुधार में एक महत्वपूर्ण कदम है कि सब प्रक्रियाएं ऑनलाइन हो गयी हैं। विभिन्न विभागों की नीतिगत सेवाएं ऑनलाइन उपलब्ध हैं। अधिक अहम बात है कि नयी प्रौद्योगिकी के इस्तेमाल से प्रक्रिया के विभिन्न अंकों का समायोजन किया गया है ताकि उच्च कुशलता प्राप्त की जाए।

चीन के वाणिज्य वातावरण आकलन पर पहली राष्ट्रीय रिपोर्ट

राष्ट्रीय विकास और सुधार आयोग के उपाध्यक्ष लिन न्येनशो ने कहा कि वाणिज्य वातावरण के सुधार में बड़ी उपलब्धि हासिल करने के बावजूद अंतरराष्ट्रीय स्तर से बाजारीकरण, कानूनीकरण, अंतरराष्ट्रीयकरण और सुविधाकरण में कुछ फासला मौजूद है। हमें प्रशासनिक सरलीकरण, निष्पक्ष निगरानी, सेवा गुणवत्ता की उन्नति और मूल्यांकन की मजबूती जैसे पहलुओं में और बड़ी कोशिश करनी चाहिए। (वेइतुंग)

रेडियो प्रोग्राम