चीन की गरीब काउंटियों में ऑनलाइन दुकानों की कुल संख्या 30.5 लाख

2020-11-06 14:00:01 CRI

चीन की गरीब काउंटियों में ऑनलाइन दुकानों की कुल संख्या 30.5 लाख

चीनी वाणिज्य मंत्रालय से 15 अक्तूबर को मिली खबर के अनुसार, सितंबर के अंत तक पूरे चीन में 832 राष्ट्रीय स्तर की गरीब काउंटियां मौजूद हैं, जहां ऑनलाइन दुकानों की कुल संख्या 30.5 लाख हैं। वर्ष की तीसरी तिमाही में गरीब काउंटियों में ऑनलाइन खुदरा बिक्री की वृद्धि पूरे साल 2019 की वृद्धि से अधिक रही, अब संबंधित स्थिति बहाल हो चुकी है।

आंकड़ों से पता चला है कि इस वर्ष जनवरी से सितंबर तक 832 राष्ट्रीय स्तर की गरीब काउंटियों में ऑनलाइन खुदरा बिक्री 2 खरब 6 अरब 88 करोड़ युआन रही, जो गत वर्ष के समान समय से 24.1 प्रतिशत का इज़ाफ़ा हुआ। इसमें भौतिक ऑनलाइन खुदरा बिक्री पूरे वर्ष 2019 में भौतिक ऑनलाइन खुदरा बिक्री को पार कर गई है। इस वर्ष पहले तीन तिमाहियों में ऑनलाइन दुकानों में खाद्य पदार्थ, घरेलू साजोसामान, वस्त्र और आभूषण तीनों की ऑनलाइन खुदरा बिक्री क्रमशः 61 अरब 18 करोड़ युआन, 11 अरब 48 करोड़ युआन, और 9 अरब 25 करोड़ युआन रही, जो साल 2019 की समान अवधि की तुलना में अलग-अलग तौर पर 74.9 प्रतिशत, 27.1 प्रतिशत और 8.6 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई। ऑनलाइन दुकानों पर इन तीनों सामान की बिक्री सबसे ज्यादा है।

वहीं, दवा और चिकित्सा उपकरण, पुस्तक और दृश्य-श्रव्य वस्तुएं, तथा घरेलु उत्पादों की ऑनलाइन खुदरा बिक्री की वृद्धि दर गत वर्ष के समान समय की तुलना में 50 प्रतिशत से अधिक रही।

इस वर्ष की पहले तीन तिमाहियों में देश भर में 832 राष्ट्रीय स्तर की गरीब काउंटियों में कृषि उत्पादों की ऑनलाइन खुदरा बिक्री 26 अरब 42 करोड़ युआन रही, जो वर्ष 2019 के समान समय से 48.1 प्रतिशत की वृद्धि हुई, जिसमें जड़ी-बूटी, फल, और चाय की ऑनलाइन खुदरा बिक्री पहले तीन स्थान पर रही।

रेडियो प्रोग्राम