च्यांगशी प्रांत में रहने वाली महिला चोयू ने कैसे गरीबी से मुक्त होकर कल्याण कार्य में भाग लिया

2020-10-28 17:46:17 CRI

च्यांगशी प्रांत में रहने वाली महिला चोयू ने कैसे गरीबी से मुक्त होकर कल्याण कार्य में भाग लिया

वर्ष 2020 चीन में व्यापक रूप से खुशहाल समाज के निर्माण को पूरा करने का अंतिम वर्ष ही है जो गरीबी को दूर करने का महत्वपूर्ण वर्ष भी है। चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के नेतृत्व में विभिन्न पक्षों ने एक साथ कोशिश की। चीन के बहुत क्षेत्रों में बड़ा बदलाव हुआ है।

पहले के गरीब लोगों को दूसरों से सहायता मिली, आज वे गरीबी से दूर होकर अन्य लोगों की सहायता भी देते हैं। च्यांगशी प्रांत के फिंगश्यांग शहर में रहने वाली सुश्री चोयू तो उन लोगों में से एक हैं। अपना धंधा खोलने के साथ वे लोकोपकार सपने के पीछे भी दौड़ रही हैं।

हर बार शादी समारोह की तैयारी में वेडिंग कंपनी की महाप्रबंधक चोयू सबसे सक्रिय व सबसे व्यस्त व्यक्ति हैं। हालांकि, अब चोयू के शरीर में जोश व आत्म विश्वास भरा हुआ है, लेकिन किसने जाना होगा कि कुछ साल पहले वे अपने माता-पिता की बीमारी के कारण जीवन के बोझ के नीचे सांस भी नहीं ले सकती थीं? हर साल इलाज के लिये हजारों युआन के खर्च से चोयू का परिवार गतिरोध में फंस गया। वर्ष 2013 में चोयू के परिवार को स्थानीय पंजीकृत गरीब परिवार निश्चित किया गया। इसकी चर्चा में चोयू के परिवार की सहायता देने वाले आनयुआन राष्ट्रीय वन पार्क के उपाध्यक्ष वांग चेन ने कहा,हमारे अधिकारी हर हफ्ते उनके घर में जाकर पूछते थे कि उनके सामने क्या मुश्किलें मौजूद हैं? और ठीक समय पर उन समस्याओं को दूर करने के लिये उनकी मदद देते थे। उनके अलावा चोयू के मां-बाप अस्पताल में इलाज करने के दौरान हमने उन्हें देखभाल करने के लिये बस्तियों के अधिकारी को भी अस्पताल में भेज दिया।

स्वास्थ्य गरीबी उन्मूलन नीति से लाभ मिलकर चोयू के मां-बाप के इलाज खर्च आंशिक रूप से कम हो गये हैं। इस की चर्चा में चोयू ने कहा,मुझे समाज से प्रेम मिलता है। उन की सहायता से मुझे आरामदेह वातावरण के साथ पढ़ाई का मौका भी मिल सकता है।

मां-बाप का ख्याल रखते हुए चोयू ने नया धंधा खोलने का फैसला किया। चोयू के विचार को जानने के बाद गांव में स्थित चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की स्थानीय कमेटी की प्रथम सचिव ली छाएफ़न ने फ़ौरन उन्हें मदद देकर नया काम-धंधा खोलने की पूंजी का आवेदन किया। वर्ष 2018 में चोयू ने एक वेडिंग कंपनी की स्थापना की। आरंभिक समय में उन्हें बहुत मुश्किलें मिलीं। उन्होंने अपनी टीम लेकर बाहर बाजार का अध्ययन किया, और ग्राहकों को आकर्षित किया। धीरे-धीरे उन्हें बाजार में स्वीकृति मिली। इसकी चर्चा में उन्होंने कहा,मेरी याद में एक बार मैंने निरंतर रूप से 60 घंटों तक काम करता रहा। क्योंकि शादी के एक समारोह के बाद दूसरा समारोह फिर आयोजित होता रहा। अगर गरीबी उन्मूलन नीति नहीं होती, तो मैं कैसे अपना सपना पूरा कर सकूंगी? यह असंभव है।

व्यापार धीरे-धीरे सही तरीके से चलने के बाद वर्ष 2018 में चोयू का परिवार सफलतापूर्वक गरीबी से मुक्त हो गया। क्योंकि उन्हें समाज से खूब मदद मिली थी, इसलिये उन्होंने भी सक्रिय रूप से तरह तरह की स्वयंसेवी गतिविधियों में भाग लिया। उन के अलावा कंपनी का विकास करने के बाद उन्होंने कुछ लोक कल्याणकारी नौकरियां भी तैयार कीं, ताकि गरीब व्यक्तियों को रोजगार के मौके दिये जा सके। चोयू ने कहा कि वे इस प्रेम का प्रसार-प्रचार करना चाहती हैं। उन के अनुसार,मैं गरीब लोगों को खूब समझती हूं। मैं यह नहीं चाहती कि गरीबी से उनकी जिन्दगी पर खुशियों का ताला लग जाए।

रेडियो प्रोग्राम