चीन में यातायात और परिवहन का तेज विकास

2020-10-28 21:00:01 CRI

चीन में यातायात और परिवहन का तेज विकास

चीनी राजकीय सांख्यिकी ब्यूरो द्वारा हाल ही में जारी आंकड़ों के अनुसार नए चीन की स्थापना के बाद पिछले 70 वर्षों में चीन में बुनियादी सुविधाओं, विशेषकर यातायात और परिवहन के क्षेत्र में बड़ी उपलब्धियां हासिल हुई हैं, जिससे अर्थव्यवस्था और समाज के अनवरत विकास की दृढ़ गारंटी मिली है।

आंकड़ों के अनुसार वर्ष 2018 के अंत तक चीन में रेलवे और राजमार्ग की कुल लंबाई वर्ष 1949 की तुलना में क्रमशः 5 और 59 गुणा अधिक रही। हाई स्पीड रेलवे की लंबाई 29,000 किलोमीटर तक पहुंची, जो दुनिया के हाई स्पीड रेलवे की कुल लंबाई का 60 प्रतिशत से अधिक है। वर्ष 1950 के मुकाबले उड़ान के रास्ते की लंबाई 734 गुणा बढ़कर 83.8 लाख किलोमीटर तक जा पहुंची है। चीनी यातायात और परिवहन मंत्रालय के उप प्रमुख ल्यू श्याओमिंग ने कहाः

“पिछले 70 वर्षों में हमने कठिन परिश्रम किया है। चीन में यातायात और परिवहन की स्थिति में बड़ा सुधार हुआ है। हम चीनी विशेषता वाले विकास के रास्ते पर आगे बढ़ रहे हैं। चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की 18वीं कांग्रेस से अब तक चीन यातायात का बड़ा देश बन चुका है। अब हम यातायात का शक्तिशाली देश बनने की ओर दृढ़ता से आगे बढ़ रहे हैं।”

इस समय चीन में यातायात और परिवहन व्यवसाय की स्थिति का दुनिया की प्रथम श्रेणी के बीच अंतर कम हो रहा है। कुछ क्षेत्रों में चीन दुनिया के पहले स्तर पर बना हुआ है। उदाहरण के लिए चीन में हाई स्पीड रेलवे और हाइवे की लंबाई दुनिया के पहले स्थान पर है, जो क्रमशः 29,000 किलोमीटर और 1.4 लाख किलोमीटर है।

पेइचिंग यातायात विश्वविद्यालय के प्रोफेसर 80 वर्षीय हू सची चीन के यातायात व्यवसाय में हुए परिवर्तन के साक्षी हैं। उन्होंने कहा कि यातायात से जुड़े बुनियादी संस्थापनों में निवेश और इसका निर्माण चीन में अर्थव्यवस्था के सतत विकास की प्रेरक शक्ति बन गया है। हू सची ने कहाः

“पहला, यातायात से जुड़े बुनियादी संस्थापनों के निर्माण में बड़े निवेश की ज़रूरत है। इससे हमारे देश में पूंजी को बढ़ावा मिलेगा। और दूसरा, चीन में सुधार और खुलेद्वार की नीति लागू होने से पहले राजमार्ग की स्थिति असंतुलित थी। देश के पूर्वी इलाके में अच्छी थी, लेकिन मध्य और पश्चिमी इलाके में इतनी अच्छी नहीं। अब हम उचित नियोजन करने में प्रयास कर रहे हैं, ताकि इससे समाज और अर्थव्यवस्था का संतुलित विकास हो सके।”

विशेषज्ञों का मानना है कि यातायात और परिवहन नेटवर्क में सुधार और सेवा स्तर की उन्नति के चलते चीन में आर्थिक क्षमता बढ़ने के साथ साथ रसद की लागत भी कम हुई है। इससे कार, जहाज़, धातुशोधन, रसद, ई-कॉमर्स, पर्यटन और अचल संपत्ति से जुड़े व्यवसायों का विकास बढ़ा है और रोज़गार के बहुत अवसर सामने आए हैं।

वर्तमान में चीन यातायात का शक्तिशाली देश बनने की ओर बढ़ रहा है। चीनी यातायात और परिवहन मंत्रालय के उप प्रमुख ल्यू श्याओमिंग ने कहा कि चीन विश्व दृष्टि से और चीनी विशेषता पर कायम रहते हुए दुनिया के सर्वश्रेष्ठ मापदंड के अनुसार सुरक्षित, सुविधाजनक, कारगर, हरित और कमखर्च वाली आधुनिक यातायात व्यवस्था स्थापित करेगा। इसमें तकनीकी नवाचार सबसे महत्वपूर्ण है।

रेडियो प्रोग्राम