लाहौर रेल ट्रांजिट ऑरेंज लाइन हुई शुरू

2020-10-26 12:04:13 CRI

चीनी कंपनी द्वारा निर्मित लाहौर रेल ट्रांजिट ऑरेंज लाइन 25 अक्तूबर को पाकिस्तान के पंजाब प्रांत की राजधानी लाहौर में शुरू हो गयी, इसके साथ ही पाकिस्तान ने मेट्रो रेल के युग में प्रवेश किया।

पंजाब के मुख्यमंत्री सरदार उस्मान बुजदार ने उद्घाटन समारोह में कहा कि ऑरेंज लाइन वर्तमान में दक्षिण एशिया में सबसे उन्नत शहरी रेल पारगमन परियोजनाओं में से एक है। ऑरेंज लाइन के संचालन ने लाहौर के शहरीकरण स्तर में सुधार किया है और यह लाहौर में नागरिकों के लिए आधुनिक, कुशल, पर्यावरण के अनुकूल और सुरक्षित यात्रा की सुविधा दे सकती है। इसके साथ ही यह लाहौर में वायु प्रदूषण को कम करने के लिए अनुकूल है और इसका दूरगामी आर्थिक और सामाजिक महत्व है। वहीं बुजदार ने कहा कि चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारे ने पाकिस्तान के लिए विकास और समृद्धि की दिशा में एक नया रास्ता खोल दिया है। ऑरेंज लाइन परियोजना की सफलता से दोनों देशों के बीच पारंपरिक मित्रता के विकास को और बढ़ावा मिलेगा।

लाहौर में चीन के महावाणिज्य दूत लोंग तिनपिन ने कहा कि ऑरेंज लाइन परियोजना का तैयार होना चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारे के कार्यान्वयन में एक और बड़ी उपलब्धि है। यह चीन और पाकिस्तान के बीच सभी मौसमों के अनुरूप रणनीतिक साझेदारी का एक ठोस उदाहरण है, जो नए युग में चीन और पाकिस्तान के बीच दोस्ती और सहयोग के विषय को और समृद्ध करता है।

(आलिया)

रेडियो प्रोग्राम