चीन व इजराइल के बीच सहयोग से प्रेम का फूल खिला

2020-10-22 09:00:01 CRI

चीन व इजराइल के बीच सहयोग से प्रेम का फूल खिला

दोस्तों, हाल के कई वर्षों में चीन व इजराइल के बीच विज्ञान व तकनीक, अर्थव्यवस्था व व्यापार और मानवीय संस्कृति आदि क्षेत्रों में आदान-प्रदान बहुत घनिष्ठ हो रहे हैं। 90 के दशक में पैदा हुई चीनी लड़की चो ईफ़ंग ने दोनों देशों के बीच सहयोग की एक गतिविधि में इजराइल के एक लड़के निव स्चवार्त्स को अपना दिल दे बैठी। वर्तमान में दोनों का काम चीन-इजराइल सहयोग से जुड़ा हुआ है।

चीनी लड़की चो ईफ़ंग इजराइल में स्थित हायर कंपनी के नवाचार केंद्र में काम करती है। उधर, इजराइली लड़का निव स्चवार्त्स सिनर्जी ग्लोबल व्यापार परामर्श कंपनी का संस्थापक है। दोनों ने तेल अवीव शहर के केंद्र में एक छोटा-सा अपार्टमेंट किराए पर लिया है। घर में साजोसामान चीनी तत्वों से भरा है। चो ईफ़ंग के अनुसार, वह निव से पहली बार वर्ष 2016 की जनवरी में मिली। उसी समय वे चीनी जन विश्वविद्यालय और तेल अवीव विश्वविद्यालय द्वारा संयुक्त रूप से स्थापित कंफ्यूशियस कॉलेज में स्वयंसेवक के रूप में काम करती थीं। इस की चर्चा में उन्होंने कहा, उस समय चीनी जन विश्वविद्यालय का प्रकाशन गृह तेल अवीव में एक शाखा की स्थापना करना चाहता था, जो कंफ्यूशियस कॉलेज के अधीन है। मैंने चीनी पक्ष में एक अनुवादक के रूप में इस गतिविधि में भाग लिया। उसी समय निव इजराइल में चीनी प्रतिनिधि मंडल के सभी कार्यक्रमों के आयोजक थे। यह कहा जा सकता है कि शुरू से ही हमारा प्रेम चीन-इजराइल सहयोग से पैदा हुआ है। चीन-इजराइल सहयोग से मुझे न सिर्फ़ अपने व्यक्तिगत कार्य विकास के लिये बल्कि मेरे प्रेम जीवन के लिये भी खूब लाभ मिला है। आदान-प्रदान के दौरान हमारे काम करने के तरीकों व विचारों में बहुत समानताएं मौजूद हैं। यह हमारे प्रेम के सुचारु रूप से चलने का एक महत्वपूर्ण कारक ही है।

चो ईफ़ंग के विचार में चीन के विभिन्न क्षेत्रों में तकनीक की प्रगति के साथ भविष्य में चीन-इजराइल सहयोग में इजराइल से सुयोग्य व्यक्तियों के प्रशिक्षण मोड से सीखने पर ज्यादा ध्यान देना चाहिये, और इजराइल से उन्नत नवाचार प्रणाली आयात करनी चाहिये। इसकी चर्चा में उन्होंने कहा, चीन-इजराइल सहयोग के अगले चरण में हमें शुद्ध तकनीकों के आयात या कंपनी के विलय से संपूर्ण प्रणाली सीखने का स्थानांतरण करना चाहिये। इज़राइल में सुयोग्य व्यक्तियों की तैनाती और प्रतिभा पारिस्थितिकी प्रणाली से सीखकर चीन में इसका प्रयोग करना चाहिये, ताकि हमारे देश में शीर्ष स्तर का डिजाइन ज्यादा बेहतर बन सके।

निव के अनुसार वर्ष 2016 में जब उन्होंने यह नया कारोबार शुरू किया, तो उस समय सिनर्जी ग्लोबल व्यापार परामर्श कंपनी में अकेले वे खुद ही थे। लेकिन चीन-इजराइल सहयोग के ज्यादा गहन होने के साथ अब कंपनी में कुल 11 कर्मचारी हो चुके हैं। चीनी कंपनियों को इजराइल के साथ ज्यादा अच्छी तरह से सहयोग करने में मदद देने के लिये उन्होंने अपने अनुभवों पर एक पुस्तक लिखी, जिस का नाम है《इजराइली व्यापारियों का विचार समझें—— सबसे ताज़ा व यूज़र फ्रेंडली इजराइल व्यापार संग्रह》। यह पुस्तक जल्द ही चीन में प्रकाशित होगी। चीन-इजराइल सहयोग की संभावना की चर्चा में निव ने कहा कि कोविड-19 महामारी से अमेरिका, इजराइल आदि देशों की अर्थव्यवस्था को बड़ा नुकसान पहुंचा है। इससे पहले अमेरिका पर अति निर्भर रहने वाले इजराइली कंपनियों को ज्यादा रंगारंग फाइनेंसिंग तरीके चाहिये। महामारी के बाद चीनी कंपनी और इजराइली कंपनी के बीच कम जोखिम वाले तकनीकी सहयोग करने का स्वर्ण युग है। उन्होंने कहा, मुझे लगता है कि वर्तमान में एक बड़ा मौका प्राप्त है क्योंकि अमेरिकी अर्थव्यवस्था मंदी में है और इजराइल के उच्च विज्ञान व तकनीक पारिस्थितिकी प्रणाली अमेरिका की पूंजी व कोष पर खूब निर्भर करती है। इसलिये वर्तमान में इजराइल के ज्यादा नये उद्यमी चीनी बाजार या भारतीय बाजार पर ध्यान देते हैं क्योंकि ऐसे बाजारों में जनसंख्या बहुत बड़ी है।

रेडियो प्रोग्राम