चीन में पायलट मुक्त व्यापार क्षेत्र का और विस्तार

2020-10-16 19:38:18 CRI

चीन में पायलट मुक्त व्यापार क्षेत्र का और विस्तार

हाल ही में चीनी राज्य परिषद ने पेइचिंग, हू नान और एन ह्वी के पायलट मुक्त व्यापार क्षेत्र की समग्र योजना और च च्यांग के पायलट मुक्त व्यापार क्षेत्र की क्षेत्रीय विस्तार योजना जारी की। इस पर चीन में पायलट मुक्त व्यापार क्षेत्रों का विस्तार 21 हो गया है, जिससे चीन के आगे खुलेपन के विस्तार, खुली अर्थव्यवस्था के एक नए स्वरूप के निर्माण में तेजी लाने का दृढ़ संकल्प और कार्रवाई दिखती है।

चीन द्वारा और उच्च स्तरीय खुलेपन को आगे बढ़ाये जाने के दौरान पायलट मुक्त व्यापार क्षेत्र महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। वर्ष 2013 से 2019 तक चीन ने क्रमश:18 पायलट मुक्त व्यापार क्षेत्रों की स्थापना की, जिसके कारण नए चरण के सर्वांगीण खुलेपन की स्थिति बनी। इन पायलट मुक्त व्यापार क्षेत्रों ने नीतिगत सृजन के मौके को गिरफ्त में रखकर व्यावसायिक वातावरण, बाजार के खुलेपन, अंतर्राष्ट्रीय व्यापार, बाजार पर्यवेक्षण आदि क्षेत्रों में साहसिक सृजन किया, जो दो सौ से अधिक नीतिगत सृजन उपलब्धियां हासिल हुईं। इन सृजन उपलब्धियों को पूरे देश में दोहराया जाता है और प्रचार किया जाता है।

हाल ही में चीनी राज्य परिषद के समाचार कार्यालय द्वारा आयोजित न्यूज ब्रीफिंग में चीनी उप वाणिज्य मंत्री, अंतर्राष्ट्रीय व्यापार वार्ता के उप प्रतिनिधि वांग श्यो वन ने कहा कि नए खेप के पायलट मुक्त व्यापार क्षेत्रों की स्थापना से बाहर की दुनिया के लिए लगातार खुलेपन का विस्तार करने, और उच्च स्तरीय खुली अर्थव्यवस्था के एक नए स्वरूप का निर्माण करने का चीन सरकार का दृढ़ संकल्प दिखाया गया।

वांग श्यो वन ने कहा कि इस बार पायलट मुक्त व्यापार क्षेत्रों के आगे विस्तार का लक्ष्य है बड़े दायरे, व्यापक क्षेत्र और गहन सुधार के माध्यम से उच्च-गुणवत्ता वाले विकास के लिए अंतर्जात शक्ति को उत्तेजित किया जाना, और उच्च स्तर के खुलेपन से विकास के नए स्वरूप के निर्माण को तेजी लानी जाना।

वांग श्यो वन ने परिचय देते हुए कहा कि पायलट मुक्त व्यापार क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय उन्नत नियमों से जोड़कर, नियमों, विनियमों, प्रबंधन और मानकों का संस्थागत खुलापन किया जाएगा। ताकि अंतर्राष्ट्रीय सहयोग और प्रतियोगिता में नई श्रेष्ठताएं मिल सके। पेइचिंग पायलट मुक्त व्यापार क्षेत्र सीमा पार सेवा व्यापार के लिए एक नकारात्मक सूची प्रबंधन व्यवस्था का संचालन करेगा। हू नान विदेशी निवेशकों के लिए निवेश कंपनियों की स्थापना के लिए आवेदन की शर्तों में ढील देगा। एन ह्वी एक अंतरराष्ट्रीय प्रौद्योगिकी हस्तांतरण और बौद्धिक संपदा साझाकरण तंत्र की स्थापना की खोज कर रही है जो अंतरराष्ट्रीय स्तर पर स्वीकृत नियमों का अनुपालन करता है। वहीं ज ज्यांग अपने विदेशी व्यापार के कंटेनर तटीय व्यापार में सुधार कर रहा है।

रेडियो प्रोग्राम