भारत स्थित चीनी दूतावास ने डॉक्टर कोटनिस के जन्मदिवस की 110वीं वर्षगांठ पर वीडियो संगोष्ठी आयोजित की

2020-10-15 16:54:06 CRI

भारत स्थित चीनी दूतावास ने डॉक्टर कोटनिस के जन्मदिवस की 110वीं वर्षगांठ पर वीडियो संगोष्ठी आयोजित की

भारत स्थित चीनी दूतावास और डॉक्टर कोटनिस एक्यूपंक्चर स्वास्थ्य और शिक्षा केंद्र ने 13 अक्तूबर को डॉक्टर कोटनिस के जन्म की 110वीं वर्षगांठ पर वीडियो संगोष्ठी आयोजित की। चीनी राजदूत सुन वेइतोंग ने भाषण दिया।

सुन वेइतोंग ने कहा कि डॉक्टर कोटनिस चीन-भारत मित्रता में एक स्मारक चिन्ह हैं। 19 सितंबर 2014 को चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने दिल्ली में डॉक्टर कोटनिस की तीसरी बहन सुश्री मनोरमा कोटनिस के साथ मुलाकात की और उन्हें शांतिपूर्ण सहअस्तितव के पांच सिद्धांतों का पदक प्रदान किया। इस साल 3 सितंबर को शी चिनफिंग ने चीनी जनता के जापानी आक्रमण विरोधी युद्ध और विश्व फासिस्ट विरोधी युद्ध की विजय की 75वीं वर्षगांठ के स्मृति समारोह में कहा कि डॉक्टर कोटनिस की कहानी हमेशा चीनी लोगों के दिल में रहेगी।

सुन वेइतोंग ने कहा कि हम डॉक्टर कोटनिस को याद करते हैं, न सिर्फ उनके योगदान का स्मरण करते हैं, बल्कि उनकी भावना को आगे ले जाएंगे और चीन-भारत मित्रता को आगे बढ़ाएंगे। अब दुनिया के विभिन्न देश कोविड-19 महामारी की चुनौती का सामना कर रहे हैं। चीन और भारत बड़ी जनसंख्या वाले देश होने के नाते सहयोग मजबूत कर एक साथ कठिनाई को दूर करना चाहिए। यह महामारी के खिलाफ वैश्विक प्रयास के लिए महत्वपूर्ण है।

डॉक्टर कोटनिस के चचेरा भाई श्री कांत कोटनिस, भांजी डॉ. सुमंगला बोरकर, डॉक्टर कोटनिस एक्यूपंक्चर स्वास्थ्य और शिक्षा केंद्र के प्रमुख डॉ. इंदरजीत सिंह, विदेशों के साथ मित्रता संघ की उपाध्यक्ष लीन यी और बेथ्यून इंटरनेशनल पीस अस्पताल के प्रतिनिधि खांग मंगवेई आदि प्रतिनिधियों ने संगोष्ठी में हिस्सा लिया।

(ललिता)

रेडियो प्रोग्राम