शिच्याची कस्बे में सुलेमानी पत्थर व्यवसाय का विकास

2020-10-07 21:00:01 CRI

शिच्याची कस्बे में सुलेमानी पत्थर व्यवसाय का विकास

उत्तर-पूर्वी चीन के ल्याओनिंग प्रांत के फूसिन शहर स्थित शिच्याची कस्बे में सुलेमानी पत्थरों को निकालने और इसकी प्रोसेसिंग करने का लम्बा इतिहास है। यहां चीन का सबसे बड़ा सुलेमानी पत्थरों की प्रोसेसिंग और इसके कच्चे माल का स्रोत है, जो चीन में सुलेमानी पत्थर के पहले कस्बे के नाम से जाना जाता है। हाल के वर्षों में नेटवर्क अर्थव्यवस्था के विकास के चलते बिक्री के तरीकों में बदलाव आया है। शिच्याची कस्बे में सुलेमानी पत्थर का व्यवसाय भी विकास की नई दिशा की खोज कर रहा है।

सुधार और खुलेद्वार की नीति के सहारे हाल के वर्षों में शिच्याची कस्बे में धीरे धीरे कच्चे माल की खरीदारी और प्रोसेसिंग के साथ साथ बिक्री, पैकिंग और रसद समेत पूर्ण शृंखला स्थापित हो चुकी है, जहां चीन में सबसे बड़ा सुलेमानी पत्थर के उत्पादों का स्रोत बन गया है। शिच्याची कस्बे में करीब हर परिवार सुलेमानी पत्थर के उत्पादन या बिक्री से संबंधित काम करता है। कस्बे की प्रमुख छु च्याछी ने कहाः

“सुलेमानी पत्थर का व्यवसाय शिच्याची कस्बे का मुख्य उद्योग है, जिससे करीब 50 हज़ार लोगों को रोज़गार मिला है। इस व्यवसाय की पूर्ण व्यवस्था स्थापित हो चुकी है, जिसके चलते अर्थव्यवस्था का तेज़ विकास हो रहा है। यहां सभी परिवार सुलेमानी पत्थर से संबंधित काम करते हैं। उनकी अपनी दुकान है और दुकान के पीछे कारखाना है।”

शिच्याची कस्बे में अकसर सुलेमानी पत्थर का मेला आयोजित होता है, जो पूरे देश के ग्राहकों को आकर्षित करता है। कुछ साल पहले जब मेला होता था, तब बाज़ार में हमेशा भीड़ रहती थी। लेकिन रत्न बाज़ार की स्थिति में बदलाव और ऑनलाइन शॉपिंग के लोकप्रिय होने के चलते अब मेले में भीड़ नहीं देखी जाती। शिच्याची कस्बे के सुलेमानी पत्थर केन्द्र के प्रबंध आयोग के उप प्रमुख चाओ फूछुन ने कहाः

“अब इंटरनेट पर बिक्री की राशि बहुत है, जो कुल बिक्री का लगभग 60 से 70 प्रतिशत है।”

अब तमाम व्यापारी वीडियो लाइव के ज़रिए सुलेमानी पत्थर बेचते हैं। बाज़ार में इधर उधर मोबाइल फोन उठाते हुए शूटिंग कर रहे व्यापारियों को देखने में मिलते हैं। वे देश भर के नेटिजनों को सुलेमानी पत्थरों के उत्पादों की सिफारिश करते हैं। मिस्टर छाओ दसेक सालों से इस व्यवसाय में जुटे हैं। पहले वे दुकान में सुलेमानी पत्थर बेचते थे, लेकिन पिछले तीन सालों से उन्होंने ऑनलाइन बिक्री शुरू की। मिस्टर छाओ ने कहाः

“अब इंटरनेट का युग आ चुका है। ऑनलाइन बिक्री का बाज़ार और विशाल है और ग्राहक भी बहुत हैं। ग्राहकों ने लाइव प्लेटफॉर्म के ज़रिए मुझे देखा और मैं उनके लिए उत्पाद ख़रीदता हूं। मैं उनकी आंखों की तरह हूं।”

बिक्री के नए मंच के सामने शिच्याची कस्बे की सरकार भी निगरानी और समर्थन का नया रास्ता ढूंढ़ रही है। कस्बे की प्रमुख छु च्याछी ने कहाः

“हमारे कस्बे में ऑनलाइन बिक्री अभी अभी शुरू हुई है। आने वाले दिनों में सरकार इसके प्रबंध पर जोर देगी, ताकि व्यापारियों में सक्रिय प्रतिस्पर्धा बढ़े। ऐसा करने से एक तरफ ऑनलाइन बिक्री के बाज़ार का वातावरण साफ़ होगा और घटिया माल बाज़ार से निकाला जाएगा और दूसरी तरफ ज्यादा से ज्यादा व्यापारी प्रतिस्पर्धा में शामिल होंगे और वरिष्ठ माल की ऑनलाइन पर बिक्री की जाएगी।”

दो साल पहले शिच्याची कस्बा राष्ट्र स्तरीय विशेष कस्बे का नाम दिया गया। कस्बे को विकास के नए अवसर मिले। छु च्याछी ने कहा कि शिच्याची कस्बा इसका फायदा उठाते हुए वर्तमान संसाधन के उचित प्रयोग से सुलेमानी पत्थर व्यवसाय और पर्यटन उद्योग का मिश्रित विकास करेगा, ताकि कस्बे का नया विकास हो सके। उन्होंने कहाः

“विशेष कस्बे के नाम और सुलेमानी पत्थर के सहारे हम कस्बे में वातावरण सुधारना चाहते हैं। शिच्याची कस्बे में पर्यटन संसाधन भी मौजूद है, जैसा कि यहां से तीन किलोमीटर की दूरी पर एक जलाशय स्थित है और कस्बे के उत्तर-पूर्वी इलाके में प्राचीन चीन के ल्याओ राजवंश का पुराना स्तूप है, जो सांस्कृतिक अवशेष भी है। हम सोचते हैं कि स्तूप और झील के निर्भर पर पर्यटन उद्योग और सुलेमानी पत्थर व्यवसाय को जोड़कर कस्बे को और बेहतर बनाएंगे, ताकि वातावरण सुन्दर हो, व्यवसाय समृद्ध हो और पारिस्थितिकी रहने के लिए उचित हो। भविष्य में पर्यटक न सिर्फ सुलेमानी पत्थर के लिए यहां आएंगे, बल्कि कस्बे में एक या दो दिन ठहरेंगे। पर्यटन के विकास के ज़रिए और ज्यादा यात्रियों को आकर्षित किया जाएगा।”

रेडियो प्रोग्राम