फल ग्रीन हाउस से आनचिंग के गांववासी अमीर बने

2020-10-07 21:00:01 CRI

फल ग्रीन हाउस से आनचिंग के गांववासी अमीर बने

मध्य-पश्चिमी चीन के छोंगछिंग शहर के आनचिंग गांव के गांववासी वन थाईशंग चीन के अन्य शहरों में काम करने के बाद वर्ष 2000 में गांव वापस लौटकर कारोबार की स्थापना करने लगे। उन्होंने 1.5 वर्ग किलोमीटर की ज़मीन पर फल के पेड़ लगाए और 300 से अधिक गांववासियों को रोज़गार दिए। गांववासी उन्हें पैसा कमाने का भाई मानते हैं।

वन थाईशंग के फल ग्रीन हाउस में चेरी वृक्ष सुव्यवस्थित रूप से दिखाते हैं और पैसिफ्लोरा एडुलिया सिम्स (Passiflora edulia Sims) अब पक्का नहीं हुए। पैसिफ्लोरा एडुलिया सिम्स को दिखाते हुए वन थाईशंग ने कहाः

“अप्रैल से जुलाई तक इसके फल आते हैं। पेड़ लगाने के बाद कई सालों तक फल आते रहते हैं, यह एक बहुवर्षी पौधा है। मैंने देखा वहां पर फल आने लगे हैं। इस ग्रीन हाउस का क्षत्रफल 6600 वर्ग मीटर है, नीचे हमारा एक और ग्रीन हाउस है, जिसका क्षेत्रफल 800 वर्ग मीटर है।”

भविष्य पर वन थाईशंग आशावान हैं। वर्ष 2000 में उन्होंने 7500 वर्ग मीटर की जमीन पर फल ग्रीन हाउस का निर्माण किया। तीन सालों की कोशिश के बाद अब ग्रीन हाउस का क्षेत्रफल 67000 वर्ग मीटर तक पहुंच चुका है। उन्होंने कहा कि ग्रीन हाउस का पैमाना बढ़ने के चलते उत्पादन मूल्य में भी इज़ाफ़ा हुआ है।

“अब हर साल हमारा उत्पादन मूल्य एक करोड़ युआन से अधिक है। मुख्य व्यय जमीन का किराया है, जिसके लिए 30 लाख युआन का खर्च करना पड़ता है। हमारे 100 कर्मचारी हैं, उनका वेतन करीब 10 लाख युआन है। अनुमान है कि वर्ष 2022 तक उत्पादन मूल्य दो करोड़ युआन तक पहुंचेगा, जिसका 40 प्रतिशत सकल लाभ होगा।”

वन थाईशंग न सिर्फ़ खुद पैसा कमाते हैं, बल्कि गांववासियों को अमीर बनने के रास्ते पर भी लाते हैं। आसपास के 200 से अधिक गांववासी फल ग्रीन हाउस में काम करते हैं, जिनमें 30 लोग गरीबी से निकल चुके हैं। वन थाईशंग ने कहाः

“यहां काम करने वालों में 23 लोग गरीब परिवारों से आते हैं और एक विकलांग भी है। ग्रीन हाउस में काम करने के बाद हर साल उन्हें कम से कम 10 हजार युआन का वेतन मिलता है।”

गांववासी चो वनक्वांग और उनकी पत्नी वर्ष 2015 से वन थाईशंग के फल ग्रीन हाउस में काम करते हैं। चो वनक्वांग ने कहाः

“यहां काम करने के बाद हर साल 10 हज़ार युआन की आय होती है। अब पैसे की कमी नहीं होती। हम बूढ़े हो गए हैं, बाहर काम करना नहीं चाहते। यहां काम करने के साथ साथ बच्चों की देखभाल भी करते हैं। हमारे बॉस ने फल ग्रीन हाउस के माध्यम से स्थानीय लोगों को बहुत लाभ पहुंचाया। यह सड़क और बत्तियां सब बॉस ने बनाईं। मैं अवश्य बॉस के साथ काम करूंगा।”

वन थाईशंग द्वारा रोपित संतरे और नाशपाती को चीनी हरित खाद्य विकास केन्द्र ने हरित खाद्य पदार्थ के उपाधि से सम्मानित किया। चेरी और पासिफ्लोरा एडुलिया सिम्स से और ज्यादा लाभ मिलेगा। फल ग्रीन हाउस के विकास के चलते और अधिक गांववासी अमीर बनने का अपना सपना साकार करेंगे।

रेडियो प्रोग्राम