पहाड़ी गांव में कुआं खुदवाने से सुखमय जीवन शुरू

2020-09-28 10:42:00 CRI

मध्य चीन के हुपेइ प्रांत की पाओ खांग काउंटी में 70 प्रतिशत से अधिक क्षेत्र कार्स्त लैंडफॉर्म है। पहले स्थानीय लोग पीढ़ी दर पीढ़ी वर्षा और बर्फ का पानी पीते थे ।वर्ष 2017 में पाओ खांग काउंटी के मा ल्यांग कस्बे के चाओ च्या शान गांव ने कई कठिनाइयों को दूर कर पहला कुआं खुदवाया ,जिस से आकाशीय पानी पर निर्भर रहने का इतिहास समाप्त हुआ ।अब पहाड़ी गांव के लोग व्यवसाय के विकास से गरीबी के चंगुल से निकल कर सुखमय जीवन बिताने लगे हैं ।

पहाड़ी गांव में कुआं खुदवाने से सुखमय जीवन शुरू

चांग चीथाओ, चाओ च्या शान गांववासी हैं ।जब मेहमान आते हैं, वह अकसर चाय पिलाते हैं ।पर चार साल के पहले जब पाओ खांग कांउटी के प्रमुख चांग शीवेइ उन के घर पहुंचे और चाय पीने लगे ,तो उन्होंने पाया कि चाय में मिट्टी और कीट भी थे ।उस समय की बात याद करते हुए चांग छीथाओ ने बताया ,प्रमुख ने हम से पूछा कि क्या सब पानी ऐसा है ।हम ने हामी भरी ।क्यांकि हम सबकुछ आकाश पर निर्भर रहते थे । जब भारी वर्षा होती थी ,तब हम अधिक पानी एकत्र कर लेते थे और जब वर्षा नहीं होती थी ,तो हमारे के लिए पीना का पानी भी मुश्किल हो जाता था ।

स्थानीय स्थिति का पता लगाने के बाद काउंटी प्रमुख चांग चीवेइ ने पेयजल की समस्या का समाधान करने का फैसला किया ।लेकिन चाओ च्या शान में पानी निकालना आसान नहीं था ।पहले दो बार कुएं की खुदाई विफल हो गयी ।अंत में काउंटी सरकार ने प्रांतीय भू-सर्वेक्षण संस्थान के विशेषज्ञों को निमंत्रण दिया ।विशेषज्ञों ने लैंडफार्म की पूरी जांच कर कुआं खोदने का स्थल तय किया ।1 अप्रैल 2017 की सुबह 9 बजे कुएं का ड्रिलिंग कार्य शुरू हुआ ।दोपहर के बाद 1 बजे तक जब ड्रिलिंग जमीन के नीचे 483 मीटर तक पहुंची ,तो स्वच्छ पानी कल-कल करते हुए बाहर निकला ।उस समय के दृश्य की चर्चा में चांग छीथाओ ने बताया ,पानी निकलते हुए देखकर हम अत्यंत खुश हुए ।60 या 70 वर्ष के वृद्ध भी नाचने लगे ।हम ने पटाखे छोड़कर खुशियां मनायीं ।

उल्लेखनीय बात है कि उस कुएं से रोज 100 से अधिक घनमीटर पानी निकाला जा सकता है ,जो 800 लोगों के पेयजल की मांग पूरी कर सकता है।

पहाड़ी गांव में कुआं खुदवाने से सुखमय जीवन शुरू

कुछ समय के बाद चाओ च्या शान के हर घर में नल जल उपलब्ध कराया गया ।गांववासी वांग शू छांग ने बताया कि पानी होने के बाद सुअर पालने में मौजूद समस्या भी दूर हो गयी ।उन्होंने हमारे संवाददाता के प्रश्न के उत्तर में बताया कि अब हम सुअरों को भी पाइप पानी से पिलाते हैं ।दो साल के अंदर वांग शू छांग के घर में सुअरों की संख्या 2 से बढ़कर 60 से अधिक हो गयी है ।चारा बेचने के साथ गतवर्ष उन की आय कई लाख युवान (दसियां लाख रुपये)से अधिक थी ।

पाओ खांग काउंटी ने जल्दी से चाओ च्या शान में गहरे कुएं खुदवाने के अनुभव का प्रचार प्रसार किया और लगातार पाँच कस्बों में सफलता से 10 गहरी कुएं खुदवायीं ।इस तरह काउंटी में पानी के गंभीर अभाव का सामना करने वाले 33 हजार लोगों को पर्याप्त स्वच्छ और मीठा पानी मिल गया ।((वेइतुंग)

रेडियो प्रोग्राम